गैलेक्‍सी ऐस और नोकिया आशा 311 में कौन है बेहतर?

|

Nokia asha 311

Nokia asha 311

Nokia asha 311
Nokia asha 311

Nokia asha 311

Nokia asha 311
Samsung galaxy ace 2

Samsung galaxy ace 2

Samsung galaxy ace 2
Samsung galaxy ace 2

Samsung galaxy ace 2

Samsung galaxy ace 2

सैमसंग भारत में तेजी से स्‍मार्टफोन बाजार में कब्‍जा करता जा रहा है। सैमसंग न सिर्फ स्‍मार्टफोन में बड़े ब्रांडो को टक्‍कर दे रहा है बल्कि लो कॉस्‍ट सेगमेंट में भी कंपनी बेहतर स्‍मार्टफोन उतारने में लगी हुई है। आने वाले लो कॉस्‍ट फोन में सैमसग गैलेक्‍सी ऐस 2 की काफी चर्चा हो रही है जो नोकिया आशा311 को सीधी टक्‍कर देगा।

दोस्‍तों हम आपको बता दें नोकिया की आशा सीरीज भारत में काफी पसंद की जा रही है। आज हम आपको नोकिया 311 के बारे में बताएंगे और साथ ही अगर आप नोकिया 311लेने जा रहें हैं तो आपके सामने सैमसंग का आने वाला गैलेक्‍सी ऐस 2 भी अच्‍छा विकल्‍प है चलिए जानते हैं दोनों में दिए गए फीचरों के बारे में,

नोकिया आशा 311 पहले ही भारत में लांच हो चुका है, बाजार में इसकी कीमत 6,559 रुपए के करीब है जबकि सैमसंग गैलेक्‍सी ऐस 2 फरवरी 2012 में मोबाइल वर्ल्‍ड क्रांग्रेस में पेश किया गया था जो जल्‍द भारत में लांच हो जाएगा। उम्‍मीद है गैलेक्‍सी ऐस ड्योस अगले महिने तक लांच कर दिया जाएगा।

डिस्‍प्‍ले

नोकिया आशा 311 का आकार 106 x 52 x 12.9 एमएम और भार 95 ग्राम है जबकि गैलेक्‍सी गैलेक्‍सी ऐस 2 का शेप 118.3 x 62.2 x 10.5 एमएम और भार 122 ग्राम है जो आशा 311 से ज्‍यादा है। स्‍क्रीन की बात करें तो आशा 311 में 3 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन दी गई है जो 240 x 400 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है। वहीं गैलेक्‍सी ऐस 2में 3.8 इंच की कैपेसिटिच टच स्‍क्रीन दी गई है जो 480 x 800 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

नोकिया आशा 311 में 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर इनबिल्‍ड है जिसके मुकाबले गैलेक्‍सी ऐस 2 में ड्युल कोर 800 मेगाहर्ट प्रोसेसर दिया गया है जो नोकिया आशा

311 से बेहतर है।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम

आशा 311 सिंम्‍बेइयन एस40 ओएस पर रन करता है जो मोबाइल बाजार में आउटडेटेड ओएस है। वहीं गैलेक्‍सी ऐस 2 में 2.3 जिंजरब्रेड ओएस दिया गया

है जो आशा के मुकाबले ज्‍यादा फीचर प्रोवाइड कराता है।

कैमरा

नोकिया आशा 311 में 3.15 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा मौजूद है जो 2048 x 1536 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है और 25 फ्रेम पर सेकेंड वीजीए वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा देता है। गैलेक्‍सी ऐस 2 में 5 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 2592 x 1944 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करता है और 720 फ्रेम पर सेकेंड की स्‍पीड से वीडियो रिकार्डिंग करता, इसके अलावा ऐस 2 में फ्रंट वीजीए कैमरा भी दिया गया है जिसकी मदद से आप वीडियो क्रांफेसिंग कर सकते हैं। जो नोकिया आशा311 में मौजूद नहीं है।

स्‍टोरेज

आशा 311 में 140 एमबी इंटरल मैमोरी के साथ 128 एमबी रैम दी गई है जिसके मुकाबले गैलेक्‍सी ऐस 2 में 4 जीबी इंटरनल मैमोरी और 768 एमबी रैम मौजूद है जो आशा 311 से कई ज्‍यादा है। हालाकि दोनों हैंडसेटों में माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट मौजूद हैं। साथ ही यूजर 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड भी कर सकता है।

कनेक्‍टीविटी

नोकिया आशा 311 में कनेक्‍टीविटी के लिए ईडीआर के साथ ब्‍लूटूथ 2.1 और वाईफाई 802.11 b/g/n, 14.4 एमबीपीएस एचएसडीपीए, 5.76 एचएसयूपीए, मोइक्रोएसडी यूएसबी की सुविधा दी गई है। जिसके मुकाबले आशा 311 में 3.0 ब्‍लूटूथ, वाईफाई, वाईफाई हॉट स्‍पॉट, डीएलएनए, 14.4 एमबीपीएस एचएसपीडीए और माइक्रोयूएसबी पोर्ट मौजूद है।

बैटरी

आशा 311 में 1110 एमएएच लियॉन बैटरी इनबिल्‍ड है जो 6 घंटे का टॉक टाइम और 768 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है। वहीं गैलेक्‍सी ऐस 2 में 1500 एमएएच की लियॉन बैटरी दी गई है जो 7.5 घंटे का टॉक टाइम और 640 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

कीमत

नोकिया आशा 311 भारतीय बाजार में 6,559 रुपए की अनुमानित कीमत में उपलब्‍ध है। वहीं सैमसंग गैलेक्‍सी ऐस 2 की कीमत के बारे में आधिकारिक से कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के अनुसार ये 15,000 रुपए में लांच किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X