पॉवर हाउस है इन फोन्‍स की बैटरी, कीमत 10,000 रुपए से कम!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन की स्क्रीन का साइज़ तो बढ़ा हो गया है। आपको हर साइज़ के फोन मिलेंगे, छोटे भी मीडियम भी और बड़े भी। अब बारी आई है बैटरी की। फोन का साइज़ भले ही कम हो लेकिन बैटरी बराबर होनी चाहिए।

 

टॉप 10 : इस हफ्ते लॉन्च हुए ये धमाकेदार स्मार्टफोन!टॉप 10 : इस हफ्ते लॉन्च हुए ये धमाकेदार स्मार्टफोन!

अरे बराबर मतलब पावरफुल, दमदार। तभी तो फोन किसी काम आएगा। अब सोचिए आपके फोन में अच्छे अच्छे शानदार फीचर्स हैं लेकिन उसकी बैटरी जब देखो लो होने का साईरन बजाती है।

क्या आपको भी लगता है स्मार्टफोन से जुड़ी ये बातें सच हैं?क्या आपको भी लगता है स्मार्टफोन से जुड़ी ये बातें सच हैं?

यदि आपको भी अपने फोन से यही शिकायत है, तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं टॉप 5 स्मार्टफोन की ये लिस्ट जिनमें आपको मिलती है 4000 से 5000mAh की बैटरी, वो भी एक दम बजट में।

आसुस जेनफोन मैक्स ज़ीसी550केएल

आसुस जेनफोन मैक्स ज़ीसी550केएल

फोन में आपको 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसमें क्वाड कोर 1GHz स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और साथ ही 2जीबी रैम। 13एमपी रियर कैमरे का यह फोन 5000 mAh, ली-पॉलीमर बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी 37 घंटों का टॉकटाइम देती है।

जियोनी मैराथन एम3

जियोनी मैराथन एम3

5.0 इंच एचडी डिस्प्ले स्मार्टफोन। फोन का प्रोसेसर क्वाड कोर, 1.3GHz मीडिया टेक एमटी6582 और रैम 1जीबी है। फोन की बैटरी 5000 mAh की है जो कि 32 घंटों का टॉक टाइम देती है।

स्पाइस इलेक्ट्रो
 

स्पाइस इलेक्ट्रो

फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है। 1जीबी रैम और क्वाड कोर 1.3GHz प्रोसेसर है। फोन की बैटरी 5000 माह की है।

लेनोवो पी70

लेनोवो पी70

लेनोवो पी70 में 5.0 इंच की एचडी डिस्प्ले है। फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर 1.7 GHz मीडिया टेक एमटी6752 है और रैम 2जीबी की है। फोन की बैटरी 4000 mAh की है।

ऑनर होली 2 प्लस

ऑनर होली 2 प्लस

5.0 इंच का डिस्प्ले और 2जीबी रैम। फोन में क्वाड कोर 1.3GHz मीडिया टेक एमटी6735पी प्रोसेसर है। इस फोन की बैटरी 4000 mAh है।

 
Best Mobiles in India

English summary
smartphone with 5000 mAh battery under 10,000 rupees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X