सोनी ने 10,000 रुपए कम की अपने स्मार्टफोन की कीमतें

By Agrahi
|

सोनी ने अपने दो हाई-एंड स्मार्टफोन की कीमतें कम कर दी हैं। सोनी एक्सपीरिया एक्स जो कि मई माह में लॉन्च हुआ था, की कीमत घटाकर 10,000 रुपए कम कर दी गई है। वहीं एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत भी 8,000 रुपए कम की गई है। सोनी ने कहा है कि दोनों स्मार्टफोन की नई कीमतें 1 सितंबर से लागू हैं।

 

आईफोन 7 : ये दमदार फीचर्स जो लॉन्च से हुए लीक!आईफोन 7 : ये दमदार फीचर्स जो लॉन्च से हुए लीक!

सोनी एक्सपीरिया एक्स को कंपनी ने मई माह में 48,990 रुपए में लॉन्च किया था जो कि 21 प्रतिशत की कटौती के बाद अब 38,990 रुपए में मिलेगा। जबकि एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम की लॉन्च कीमत 55,990 रुपए थी, इसकी कीमत 14 प्रतिशत कम होकर अब यह स्मार्टफोन 47,990 रुपए है। सोनी के ये दोनों ही स्मार्टफोन आपको नई कीमत में अमेज़न पर मिलेंगे

19 सितंबर को भारत में पेश होगा नया मोटो ई319 सितंबर को भारत में पेश होगा नया मोटो ई3

यदि आप भी इन स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक नज़र इनके फीचर्स पर भी डाल लीजिए।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

सोनी एक्सपीरिया एक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है, जिसके साथ सोनी का एक्सपीरिया यूआई भी दिया गया है। एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है, जिसे एंड्रायड मार्शमेलो का अपडेट मिल सकता है।

स्टोरेज

स्टोरेज

सोनी एक्सपीरिया एक्स में कंपनी ने 3जीबी रैम और 64जीबी का इन-बिल्ट स्टोरेज दिया है, जिसे 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम में 3जीबी रैम और 32 जीबी इन बिल्ट स्टोरेज हैम इसकी मैमोरी भी 200जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

डिस्प्ले
 

डिस्प्ले

एक्सपीरिया एक्स में 5 इंच की ट्रिल्यूमिनस फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। जबकि एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम में 5.5 इंच 4के ट्रिल्यूमिनस फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160*3840 पिक्सल है।

कैमरा

कैमरा

एक्सपीरिया एक्स में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक्समोर आरएस सेंसर, ऑटोफोकस व एलईडी फ़्लैश दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

क्विक चार्जिंग

क्विक चार्जिंग

एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम स्मार्टफोन में क्वालकॉम क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट दिया गया है,जिसकी मदद से केवल 10 मिनट में 5.5 घंटों का यूसेज देती है। एक्सपीरिया एक्स में भी क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट दिया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony slashed price of z5 premium and xperia x prices by rs 10000. This smartphones are now available on new price.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X