3,799 रुपए में स्‍पाइस ने उतारा 3जी स्‍मार्टफोन नेक्‍सियन

By Rahul
|

स्‍पाइस मोबाइल ने अपने इंटरनेशनल ब्रांड नेक्‍सियन के तहत भारत में पहला स्‍मार्टफोन Nexian NV 45 उतारा है। 2जी और 3जी सपोर्ट के साथ नेक्‍सियन की कीमत 3,799 रुपए रखी गई है। एनवी-45 को एक खास वर्ग की जरूरतों को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है।

पढ़ें: टीनेजर्स को हैरान कर देंगी पुराने ज़माने के फोन की ये बातें..!

इसके बैंक पैनल की फिनिश देखकर आपको वन प्‍लस वन की याद आएगी। कंपनी का कहना है वो फोन को ऑनलाइन की बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराएगी इसके लिए फ्लिपकार्ट में नेक्‍सियन NV 45 की बिक्री शुरु हो चुकी है।

कौन-कौन से फीचर दिए गए हैं Nexian NV 45में

Screen

Screen

फोन में 4.50 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है जसे 480x854 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है

Processor, RAM, Memory

Processor, RAM, Memory

Nexian NV-45 में 1.2 गिग का क्‍वॉड कोर स्‍प्रेडियम SPRD7731 प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। हैंडसेट किटकैट ओएस पर रन करता है तो पुराना हो चुका है। 

Camera

Camera

कैमरे की बात करें तो फोन में 5 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 3.2 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। हालाकि कैमरे की क्‍वालिटी में कोई खास दम नहीं है लेकिन कीमत के लिहाज से आपको इससे बेहतर क्‍वालिटी नहीं मिल सकती।

 

 

Dual sim

Dual sim

फोन में दो नेटर्वक का प्रयोग किया जा सकता है इसके लिए इसमें दो सिम स्‍लॉट दिए गए हैं। दोनों स्‍लॉट जीएसएम सिम सपोर्ट करते हैं। 

Back finish

Back finish

Nexian NV 45 की बैक फिनिश को देखकर आप इसकी कीमत को लेकर थोड़े कंफ्यूज हो सकते हैं। बैक कवर में दी गई स्‍लेट फिनिश इसे प्रीमियम फोन का लुकर देती है। ऐसी ही फिनिश वन प्‍लस वन में दी गई थी।

Price

Price

स्‍पाइस नेक्‍सियम फ्लिपकार्ट में 3,799 रुपए के आकर्षक दामों में खरीदा जा सकता है।

Battery

Battery

नेक्‍सियम की बैटरी पर नजर डालें तो इसमें लगी 1650 एमएएच की बैटरी एवरेट बैटरी बैकप देती है ।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X