ऑक्‍टा-कोर स्‍मार्टफोन के बारे में जानिए खास बातें

|

स्‍मार्टफोन की स्‍मार्टनेस के पीछे प्रोसेसर का सबसे बड़ा महत्‍व होता है। पहले टाइम में प्रोसेसर पर मेकर्स इतना ध्‍यान नहीं देते थे तो टेक्‍नोलॉजी भी उतनी इम्‍प्रुव नहीं हो पाई।

 
ऑक्‍टा-कोर स्‍मार्टफोन के बारे में जानिए खास बातें

लेकिन इन दिनों हर दिन अपडेशन होता है और टेक्‍नोलॉजी को बढ़ाने की पुरज़ोर कोशिश की जा रही है।

खरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो से जुड़ी ये जरुरी बातेंखरीदने से पहले जान लें रिलायंस जियो से जुड़ी ये जरुरी बातें

वर्तमान समय में लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन में ऑक्‍टा-कोर चिप दी जा रही है जिसकी वजह से ये फोन बेहद दमदार हैं।

ऑक्‍टा-कोर स्‍मार्टफोन के बारे में जानिए खास बातें

आइए जानते हैं ऑक्‍टा-काेर फोन के बारे में कुछ ऐसी बातें, जिन्‍हें मिथक माना जाता है लेकिन ये वाकई में सच हैं:

सभी कोर का इस्‍तेमाल न होना

सभी कोर का इस्‍तेमाल न होना

आपके स्‍मार्टफोन में ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है लेकिन आपको बता दें कि फोन में दी गई एप, कभी भी 8 कोर का इस्‍तेमाल नहीं करती हैं।

कम बैट्री लाइफ

कम बैट्री लाइफ

आपके ऑक्‍टा-कोर वाले फोन को इस प्रकार डिजाइन किया जाता है कि फोन, रन होने के दौरान सभी कोर का इस्‍तेमाल करें, लेकिन इसकी वजह से फोन की बैट्री लाइफ बहुत कम हो जाती है।

दो पार्ट
 

दो पार्ट

निर्माता इस तकनीकी के बारे में दावा करते हैं कि इसे दो हिस्‍सों में यानि दो क्‍वाड-कोर चिपसेट में विभाजित किया गया है। एक हिस्‍सा हर समय एक्टिव रहता है जबकि दूसरा हिस्‍सा, जरूरत पड़ने पर काम आता है।

पीसी में ज्‍यादा मददगार

पीसी में ज्‍यादा मददगार

दरअसल, ऑक्‍टा-कोर चिपसेट, मोबाइल से ज्‍यादा पीसी में यूजफुल होती है। पीसी की उसका पूरा तरह से उपयोग कर पाता है न कि ये। क्‍योंकि पीसी या लैपटॉप ही एक ही समय में इसके सारे कोर का इस्‍तेमाल कर सकता है।

लम्‍बे समय तक के अपग्रेड में इस्‍तेमाल न होना

लम्‍बे समय तक के अपग्रेड में इस्‍तेमाल न होना

यह एक हाईपोथेटिकल सवाल है। आप हमेशा इस बात को ध्‍यान में रखें कि हर स्‍मार्टफोन कम्‍पनी सिर्फ 18 महीने का सर्पोट ही प्रदान करती है जिसमें ऑफिशियल एंड्रायड मेंटेनर गूगल भी शामिल होता है। कुछ स्‍मार्टफोन को 18 महीने की अवधि के बाद भी अपडेट मिलते रहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the initial stages of 1990's, clock speeds of the processor are considered as the real power of a chipset. However, that isn't the case anymore these days with chip makers upped their ante and released more core processors which are useful in one aspect and can't be useful in many ways.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X