ये स्मार्टफोन देते हैं 3 से 5 दिनों का बैटरी बैकअप, अब नहीं पड़ेगी पॉवर बैंक की जरुरत

बड़ी बैटरी और लंबी बैटरी लाइफ चाहिए, लीजिए ये स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन हम सभी के लिए जरुरी है। हर साल कंपनियां स्मार्टफोन के फीचर्स पर ध्यान देते हुए कुछ न कुछ नया पेश करती हैं। साल 2016 में हमने देखा कि कंपनियों ने बेहतर कैमरा क्वालिटी देते हुए ड्यूल कैमरा सेटअप पेश किया। जिससे यूज़र्स और अच्छा कैमरा अनुभव पा सकें।

 
ये स्मार्टफोन देते हैं 3 से 5 दिनों का बैटरी बैकअप, अब नहीं पड़ेगी पॉवर बैंक की जरुरत

हालाँकि अब स्मार्टफोन कंपनियों का प्रोसेसर पर है। हर कंपनी चाहती है कि वो अपने स्मार्टफोन यूज़र्स को बेहतर और स्मूथ परफॉरमेंस का अनुभव दें। वहीं कई कंपनियां फोकस करती हैं स्मार्टफोन की बैटरी पर।

मुरादाबाद, यूपी में भी दौड़ेगा अब वोडाफोन 4जीमुरादाबाद, यूपी में भी दौड़ेगा अब वोडाफोन 4जी

आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही कुछ शानदार फोन जो आपको देते हैं 3 से 5 दिनों तक का बैटरी बैकअप।

श्याओमी रेड्मी नोट 4

श्याओमी रेड्मी नोट 4

श्याओमी ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन रेड्मी नोट 4 लॉन्च किया है। यह फोन 4050mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। जो आपको अच्छी खासी बैटरी लाइफ देता है।

लेनोवो के6 नोट

लेनोवो के6 नोट

5.5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्मार्टफोन 4000mAh की शानदार बैटरी के साथ आता है। इसमें 3जीबी और 4जीबी रैम वैरिएंट उपलब्ध हैं।

श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम
 

श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम

श्याओमी ने हाल ही में कई शानदार स्मार्टफोन पेश किए हैं। रेड्मी 3एस प्राइम भी उन्हीं बेहतरीन फोन में से एक है। यह फोन आता है 4100mAh बैटरी के साथ।

आसुस जेनफोन 3 मैक्स

आसुस जेनफोन 3 मैक्स

आसुस जेनफोन 3 मैक्स स्मार्टफोन 4100 mAh सपोर्ट करता है। यह फोन एक शानदार बैटरी लाइफ देता है। इस फोन के साथ आप बार बार चार्जिंग की परेशानी से डोर रहेंगे।

लेनोवो फैब 2 प्लस

लेनोवो फैब 2 प्लस

4050mAh बैटरी स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्लस एक बेहतरीन आप्शन है। अच्छे लुक्स के साथ ही यह 6.4 इन्च्की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है...

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
These smartphones offer 3 to 5 days battery backup: All priced below Rs 15,000. REad more in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X