सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले जान लें ये बातें!

By Agrahi
|

इंटरनेट पर कोई अच्छी सी डील मिल जाए तो सेकंड हैंड फोन खरीदने में कोई हर्ज नहीं है। सेकंड हैंड स्मार्टफोन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। इसके पीछे सबसे बढ़ा कारण है आय दिन नए नए फोन का लॉन्च होना। ऐसे में लेटेस्ट गैजेट्स का शौक रखने वाले लोग भी फैशन के साथ चलना पसंद करते हैं, और एक गैजेट के साथ ज्यादा दिन तक नहीं टिकते हैं। इसीलिए इन दिनों सेकंड हैंड फोन की काफी भरमार है।

यदि आप भी स्मार्टफोन बदलने की सोच रहे हैं तो सेकंड हैंड स्मार्टफोन के साथ जा सकते हैं। लेकिन जरा संभल कर। किसी अच्छी दिखने वाली डील के चक्कर में कहीं कोई ठगे मत जाना! या फिर कोई बेकार और डैमेज फोन को न ले लेना। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सेकंड हैंड फोन खरीदना काफी रिस्की भी हो सकता है। सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हुए हर खरीदने वाले के मन में एक शंका जरुर होती है। इसलिए फोन खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है।
आइए जानते हैं वो बातें जिन्हें एक सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने वाले को ध्यान में रखना चाहिए-

#1

#1

ओएलएक्स और क्विकर वो मार्केट प्लेस हैं जहाँ से आप यूज्ड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। कोई भी फोन लेने से पहले बहने वाले से संपर्क करें व फोन को एक बार चेक कर लें।

#2

#2

सेकंड हैंड फोन लेते समय बेचने वाले फोन का बिल जरुर लें। यदि आप आगे फोन के साथ कुछ परेशानी महसूस करते हैं तो बिल लेने से आपको काफी मदद मिलती है। आपको फोन का आईएमईआई नंबर मिलता है, साथ ही यह भी संतुष्टि रहती है कि फोन ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया गया है।

#3
 

#3

इन दिनों लगभग जार फोन में 2जीबी रैम दी जाती है। यहाँ तक कि बजट फोन में भी 2जीबी रैम होती है। कोशिश करें कि जो फोन आप लें उसमें कम से कम 2जीबी रैम जरुर हो।

#4

#4

आज कल फोन का एक ब्लैक मार्केट भी है। जहाँ चोरी किए हुए फोन ऑफलाइन व ऑनलाइन मिलते हैं। ध्यान रहे कि आप जो फोन लें उसमें आईएमईआई नंबर जरुर हो।

#5

#5

फोन लेने से पहले विक्रेता के बारे में भी पता कर लें। वह एक विश्वसनीय विक्रेता है या नहीं, साथ ही किसी धोखेबाजी वाली डील में तो शामिल नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
There is usually an air of suspicion and fear in the mind of buyers as you want a phone that works satisfactorily after you buy a second hand device. Things to keep in mind before buying a second hand phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X