15 सालों तक चलेगी इस फोन की बैटरी, ये है स्पयेरवन इमरजेंसी फ़ोन!

By Agrahi
|

स्पेयरवन फोन एक ऐसा फोन ऐसा जो आपको बार बार चार्ज करने की झंझट से मुक्ति दिलाता है। यह फोन फोन इमरजेंसी के समय काफी काम आ सकता है, इसे खास इमरजेंसी यूज के लिए ही बनाया गया है। वैसे तो कभी किसी के लिए कोई इमरजेंसी जैसी समस्या न हो लेकिन यदि कभी ऐसा हुआ भी तो आपको एक डेड फोन की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।

पढ़ें: मेड इन इंडिया है श्‍याओमी का नया स्‍मार्टफोन ' रेडमी नोट 3'

15 सालों तक चलेगी इस फोन की बैटरी, ये है स्पयेरवन इमरजेंसी फ़ोन!

स्पयेरवन फोन एए बैटरी पर चलता है और कंपनी का कहना है कि यह 15 सालों तक चार्ज रहेगा। आज जहाँ एक फोन दिन में कम से कम दो बार चार्ज करने की जरुरत पड़ती है वहीं इस फोन क यह फीचर बेहद कमाल है।

15 सालों तक चलेगी इस फोन की बैटरी, ये है स्पयेरवन इमरजेंसी फ़ोन!

स्पयेरवन फोन को जरूरी कॉल करने और रिसीव करने के लिए बनाया गया है। स्पेयरवन मोबाइल को फोन नंबर्स के इंस्टेंट एक्सेस के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।

15 सालों तक चलेगी इस फोन की बैटरी, ये है स्पयेरवन इमरजेंसी फ़ोन!

इसमें प्रमुख कॉन्टैक्ट्स को जगह दी जा सकती है। किसी भी लोकेशन में इसमें इमर्जेंसी सेवा ली जा सकती है। स्पेयरवन अपने मोबाइल आईडी के जरिए खुद-ब-खुद अपनी लोकेशन ट्रांसमिट करने की क्षमता रखता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
This Spareone phone battery will last for 15 years. It comes with AA battery. It is specially designed for Emergency use.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X