एंड्रायड फोन की बैट्री को कैसे करें जल्‍दी चार्ज

|

अगर आप एंड्रायड फोन यूजर हैं और इस बात से परेशान हैं कि आपको बार-बार फोन चार्जिंग पर लगाना पड़ता है क्‍योंकि उसकी बैट्री लो हो जाती है तो हम आपके लिए कुछ स्‍पेशल ट्रिक्‍स लेकर आएं हैं जिनकी मदद से आप तेजी से फोन को चार्ज कर सकते हैं और अपने फोन की बैट्री भी बचा सकते हैं।

एंड्रायड फोन की बैट्री को कैसे करें जल्‍दी चार्ज

वाट्सएप पर कैसे भेजे वॉयसमेलवाट्सएप पर कैसे भेजे वॉयसमेल

आइए जानते हैं कि एंड्रायड फोन की बैट्री को फास्‍ट चार्ज कैसे करें :

वॉयरलेस चार्जिंग न करें

वॉयरलेस चार्जिंग न करें

आप फोन को वॉयरलेस चार्जर से चार्ज न करें। इससे फोन देर से चार्ज होगा।

फास्‍ट चार्जर खरीदें

फास्‍ट चार्जर खरीदें

फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए फास्‍ट चार्जर खरीदें।

वॉल चार्जर का इस्‍तेमाल

वॉल चार्जर का इस्‍तेमाल

फोन को हमेशा वॉल चार्जर पर ही लगाएं। इससे आप वहां इस्‍तेमाल भी नहीं कर पाएंगे और फोन फटाक से चार्ज भी हो जाएगा।

फोन बंद करें

फोन बंद करें

फोन को स्‍वीच ऑफ कर लें और उसके बाद चार्जिंग पर लगाएं। ऐसा करने से फोन जल्‍दी से चार्ज हो जाएगा।

एयरप्‍लेन मोड पर रखें

एयरप्‍लेन मोड पर रखें

अगर आपको कुछ काम है तो फोन को एयरप्‍लेन मोड़ में डाल लें। इससे फोन की नेटवर्क कनेक्टिीविटी समाप्‍त हो जाएगी और आप वीडियो या ऑडियो का लुत्‍फ़ उठा पाएंगे।

पॉवर सेविंग मोड़

पॉवर सेविंग मोड़

फोन में पॉवर सेविंग मोड को हमेशा ऑन रखें। इससे बैट्री की काफी बचत होती है।

बेकार के फीचर्स बंद रखें

बेकार के फीचर्स बंद रखें

अपने फोन के अनचाहे फीचर्स को हमेशा बंद रखें। ये बैट्री की खपत बहुत ज्‍यादा करते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Well, you can do it by knowing some tricks that will help you charge your Android battery faster. Here is our guide to charge your Android smartphone faster so that it is useful in case of any emergency.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X