10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन

By Agrahi
|

2जी और 3जी अब पुराने हो चुके हैं। इन दिनों 4जी डिमांड में है। भारत में भी 4जी ने दस्तक दे दी है। इसलिए कई टेलिकॉम कंपनियां भी अब अपने यूज़र्स को 4जी की सुविधा दे रही हैं। हालाँकि अभी भारत के सभी राज्यों में 4जी नहीं है। लेकिन सभी मेट्रो सिटीज़ में आपको 4जी मिलेगा।

 

इस हफ्ते लॉन्च हुए ये 8 धमाकेदार स्मार्टफोन!इस हफ्ते लॉन्च हुए ये 8 धमाकेदार स्मार्टफोन!

इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन मेकर्स भी अब 4जी इनेबल स्मार्टफोन ही भारत में पेश कर रहे हैं। आपको भारतीय मार्केट में कई 4जी स्मार्टफोन मिल जाएंगे। हालाँकि कई काफी महंगे भी हो सकते हैं। आज हम आपके लिए 10,000 रुपए से कम की कीमत के 10 बेस्ट 4जी स्मार्टफोन लेकर आए हैं।

कम कीमत में बड़ी बैटरी : ये हैं 10 बेस्ट फोनकम कीमत में बड़ी बैटरी : ये हैं 10 बेस्ट फोन

Asus Zenfone Max (2016)

Asus Zenfone Max (2016)

खरीदने के लिए क्लिक करें
जेनफोन मैक्‍स में 5.5 इंच की 720 पिक्‍सल सपोर्ट स्‍क्रीन दी गई है जिसमें फास्‍ट प्रोसेसिंग पॉवर के लिए स्‍नैपड्रैगन 615 ऑक्‍टाकोर चिपसेट लगा हुआ है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है। फोन में 5000mAh की बैटरी है और इसकी कीमत 9,999 रुपए है।

Xiaomi Redmi Note 3

Xiaomi Redmi Note 3

खरीदने के लिए क्लिक करें

रेड्मी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इस हैंडसेट का 2जीबी रैम वाला वैरिएंट 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जबकि इसके 3जीबी रैम वैरिएंट में 32 इनबिल्ट स्टोरेज है।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5
 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5

खरीदने के लिए क्लिक करें

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 स्मार्टफोन में है 5.00 इंच का डिस्प्ले है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा।

कूलपैड नोट3 प्लस

कूलपैड नोट3 प्लस

खरीदने के लिए क्लिक करें

स्मार्टफोन 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। यह 4जी फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करते हैं। फोन में 3जीबी रैम और 16 जीबी मैमोरी है। इसकी बैटरी 3000mAh की है।

LeEco Le 1s Eco

LeEco Le 1s Eco

खरीदने के लिए क्लिक करें
5.5 इंच के इस 4जी स्मार्टफोन में 3जीबी रैम है। फोन में 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसमें 1.85GHz मीडिया टेक हेलिओ एक्स 10 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है।

Lenovo Vibe K5 Plus

Lenovo Vibe K5 Plus

खरीदने के लिए क्लिक करें

लेनोवो के इस 4जी स्मार्टफोन में 5 इंच की स्क्रीन है और यह एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है। फोन में 2जीबी रैम और 2750mAh की बैटरी दी गई है।

रिलायंस लाइफ फ्लेम 6

रिलायंस लाइफ फ्लेम 6

खरीदने के लिए क्लिक करें

लाइफ फ्लेम 6 स्मार्टफोन 4 इंच डिस्प्ले सपोर्ट करता है और यह एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 512 एमबी की रैम दी गई है और यह 4जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

स्वाइप एलीट 2

स्वाइप एलीट 2

खरीदने के लिए क्लिक करें

इस स्मार्टफोन में आपको 4.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, यह एंड्रायड लॉलीपॉप पर काम करता है। फोन में 1जीबी रैम दी गई है। इसकी बैटरी 1900mAh की है।

लेनोवो A2010

लेनोवो A2010

खरीदने के लिए क्लिक करें

इस स्मार्टफोन में 4जी कनेक्टिविटी दी गई है, फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1जीबी रैम दी है और 2000mAh बैटरी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 10 best 4G smartphones under 10,000 rupees. These smartphones will give you good connectivity.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X