स्मार्टफोन मार्केट में जल्द एंट्री करेंगे ये एंड्रायड स्मार्टफोन!

By Amit
|

वर्ष 2016 के आरंभिक माह रोमांचक स्मार्टफोन के गवाह रहे हैं। ऐप्पल ने बाजार को अपने सबसे सस्ते आईफोन आईफोन एसई से हैरान कर दिया। तो दूसरी ओर प्रमुख मार्केट लीडर सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 के साथ-साथ अनेक मीडिल रेंज के स्मार्टफोन लाकर अपने पैरों को मजबूत किया।

 

अब भारत में बनेगा आईफोन, घटेंगी कीमतें!अब भारत में बनेगा आईफोन, घटेंगी कीमतें!

वहीं दूसरी ओर, श्योओमी एमआई5, LeEco Le 1S (Eco), मोटो एक्स फोर्स आदि अन्य के लाॅन्च के बारे में बात की जा रही है। हम वर्ष की दूसरी छःमाही में प्रवेश कर रहे हैं, अनेक कंपनियों नए स्मार्टफोन लाॅन्च करने की बातें कर रहे हैं। यहां हम आपके लिए 10 स्मार्टफोन की सूची दे रहे हैंः

बेकार पड़ी बोतल से कैसे बनाएं फोन स्टैंडबेकार पड़ी बोतल से कैसे बनाएं फोन स्टैंड

#1

#1

मोटोरोला ने अपने मोटोजी3 की सफलता के बाद उसके उत्तराधिकारी के रूप में मोटोजी4 रिलीज करने में तैयार है। कंपनी की माने तो यह 17 मई को यह स्मार्टफोन लाॅन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आने वाले मोटोजी4 में पीछे की ओर प्लास्टिक कवर के साथ-साथ एक धातु के कवर की सुविधा भी होगी।

#2

#2

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मोटोरोला अपने मोटोजी4 के साथ-साथ मोटो जी4प्लस वर्जन भी लाॅन्च करेगी। उम्मीद जताई जा रहे है कि इसका हार्डवेयर स्पेसिफकेशन लगभग मोटो जी4 जैसा ही होगा। हां, मोटो जी4 प्लस में फिंगरप्रिंट स्कैनर एवं 16 मैगापिक्सल रियर कैमरा की सुविधा दी जा सकती है।

#3
 

#3

एलजी द्वारा इस वर्ष एमडब्ल्यूसी में फरवरी माह में जी5 स्मार्टफोन लाॅन्च किया गया। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत में लाॅन्च कर सकती है। एलजी जी5 पहला माॅड्यूलर स्मार्टफोन है जिसमें स्लाइड आउट बैटरी की सुविधा दी गई है। मोबाइल स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32जीबी रोम एवं एंड्रायड मार्शमैलो पर चलता है।

#4

#4

सैमसंग कंपनी अपने अगले नोट उपकरण पर काम कर रही है। 6 जीबी रैम के साथ गैलेक्सी नोट6 आएगा। पहले की ही तरह सैमसंग नोट6 दो वर्जन में आएगा। इसमें से एक Exynos प्रोसेसर पर चलेगा तो दूसरा स्नैपड्रैगन 823 प्रोसेसर पर। ऐसी संभावना अधिक है कि सैमसंग द्वारा Exynos प्रोसेसर वाला वर्जन भारत में लाॅन्च किया जाएगा।

#5

#5

हाल ही में एचटीसी द्वारा पुष्टि की गई है कि जल्द ही एचटीसी10 स्मार्टफोन की फ्लैगशिप सेल भारत में शुरू की जाएगी। इसमें एल्यूमिनियम चेसिस, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32/64जीबी रोम, 4के वीडियो रिकार्डिंग के साथ 12 मैगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मैगापिक्सल ओआईएस फ्रंट कैमरा एवं सेन्स यूआई के साथ एंड्रायड मार्शमैलो उपलब्ध करवाया गया है।

#6

#6

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आसुस द्वारा जल्द ही भारत में जेनफोन3 श्रंृखला लाॅन्च की जा सकती है। कंपनी द्वारा इस श्रंृखला के अंतर्गत अलग-अलग हार्डवेयर विशिष्टताओं के साथ अनेक स्मार्टफोन लाॅन्च किये जा सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आसुस जेनफोन3 में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी सुविधाएं भी होगी। जहां तक साफ्टवेयर की बात की जाए तो वह जेन यूआई के नए वर्जन के साथ-साथ एंड्रायड मार्शमैलो के साथ आएगा।

#7

#7

नेस्टबिट पूरे भारत में अपना क्लाउड आधारित राॅबिन स्मार्टफोन लाॅन्च करने को तैयार है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ 100 जीबी का मुफ्त क्लाउड स्पेस मिलेगा। जहां तक स्पेसिफिकेशन का सवाल है तो इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, हेक्साकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32जीबी रोम जिसे एसडी काॅर्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है, 13 एम.पी. रियर कैमरा, 5 एम.पी. फ्रंट फेसिस कैमरा, 2680 एमएएच बैटरी एवं 4जी की सुविधा दी गई है।

#8

#8

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ए8 स्मार्टफोन के बाद, सैमसंग द्वारा गैलैक्सी ए9 स्मार्टफोन लाया जा सकता है। इसे पहले से ही चीन में लाॅन्च किया जा चुका है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में 6 इंच की स्क्रीन, 4000 एमएएच की बैटरी व फिंगरप्रिंट सैंसर शामिल है। इसके साथ-साथ यह स्मार्टफोन 3जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज, 13 एम.पी. का रियर कैमरा, 8 एम.पी. का फ्रंट कैमरा एवं आॅक्टाकोर स्नैपड्रैगेन चिपसेट 652 प्रोसेसर दिया गया है।

#9

#9

मिजू द्वारा 11 मई को सारे भारत में अपना नया फेबलेट एम3 नोट लाॅन्च किया जाएगा। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी 1080 डिस्प्ले, फ्लाईमी के साथ एंड्रायड 5.1 लाॅलीपोप ओएस, 1.8 गैगाहट्र्ज हैलो पी10 आॅक्टोकोर प्रोसेसर, फिंगरप्रिंट सैंसर, 13 एम.पी. रियर कैमरा व 5 एम.पी. फ्रंट कैमरा दिया गया है।

#10

#10

हुआवे द्वारा जल्द ही भारत में अपना बजट स्मार्टफोन आॅनर 5सी लाॅन्च किया जा सकता है। आॅनर डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 650 चिपसेट प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी तथा यह एंड्रायड मार्शमैलो ओएस पर काम करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 10 android smartphone which are soon going to launch. Know more at hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X