इन 10 शानदार एंड्रायड स्मार्टफोन की कीमत हुई कम!

|

पिछले कुछ समय से स्‍मार्टफोन मार्केट में भयानक प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिली है, हर कम्‍पनी कम कीमत में यूजर्स को ज्‍यादा से ज्‍यादा फ्रैंडली प्‍लेटफॉर्म के साथ फीचर्स को देने की होड़ में लगे हुए हैं। ऐसे में कई बार,पहले लांच हुए स्‍मार्टफोन को बाजार में डटे रहने के लिए अपनी कीमतों में गिरावट भी करनी पड़ती है।

कम कीमत में बड़ी बैटरी : ये हैं 10 बेस्ट फोनकम कीमत में बड़ी बैटरी : ये हैं 10 बेस्ट फोन

आइए जानते हैं ऐसे ही 10 एंड्रायड स्‍मार्टफोन के बारे में; जिन्‍होंने अपनी कीमतों में कमी कर ली है:

Vivo V3

Vivo V3

विवो ने हाल ही में अपनी वी3 सीरिज के दामों में गिरावट कर दी है। लांच करने के दौरान, इस फोन की कीमत 17,980 रूपए थी जिसे अब 14,980 रूपए कर दिया गया है।

 

 

Reliance Lyf Flame series

Reliance Lyf Flame series

रिलायंस लाइफ फ्लेम सीरिज ने अपने दामों में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। पहले लाइफ फ्लेम 4, फ्लेम 5 और फ्लेम 6 का प्राइज टैग 2,999 रूपए था जो कि अब ओरिजनल कीमत से 1000 रूपए कम हो गए हैं। फ्लेम 2, 3499 रूपए अब बाजार में उपलब्‍ध होगा, यानि इसकी कुल कीमत में 1300 रूपए की छूट मिली है।

Motorola Moto X

Motorola Moto X

मोटोरोला मोटा एक्‍स को जब लांच किया गया था, तब इसकी कीमत 16,999 रूपए थी जिसे घटाकर 16,499 रूपए कर दिया गया है। यह सबसे सस्‍ता मोबाइल है जिसमें IP68 वॉटरप्रुफिंग और 21 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S6 Edge

Samsung Galaxy S6 Edge

सैमसंग गैलेक्‍सी एस6 एज़, लांचिंग के दौरान 58,900 रूपए का था, जिसे अब यूजर्स को 40,000 रूपए में उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

Motorola Moto G (3rd Gen)

Motorola Moto G (3rd Gen)

मोटोरोला मोटो जी (3 जेनरेशन) पर 9,999 रूपए का टैग लगा हुआ है। जिसमें मोटो जी4 प्‍लस की लांचिंग के बाद गिरावट कर दी गई थी।

Xiaomi Mi 4

Xiaomi Mi 4

14,999 रूपए में लांच किया गया यह फोन, अब यूजर्स को 10,999 रूपए में मिलेगा।

Reliance Lyf Wind 6 and Water 2

Reliance Lyf Wind 6 and Water 2

रिलायंस लाइफ विंड 6, अब 5,999 रूपए का मिलेगा। वहीं वॉटर 2, जिसकी ओरिजनल कीमत 9,499 रूपए थी, अब 4000 रूपए कम कीमत पर मिलेगा।

LG G4

LG G4

एलजी जी4 फोन की कॉस्‍ट कटिंग काफी ज्‍यादा हुई है। अब यह फोन, मात्र 34,999 रूपए में उपलब्‍ध है।

OnePlus 2

OnePlus 2

वन प्‍लस2 का 16जीबी वर्जन, अब 20,999 रूपए में उपलब्‍ध होगा, जबकि इसका 64 जीबी वर्जन, 22,999 रूपए में उपलब्‍ध होगा। दोनों ही वर्जन में 2000 रूपए की कटौती की गई है।

Lenovo Vibe S1

Lenovo Vibe S1

अमेज़न इंडिया पर इस फोन को एक्‍सक्‍लूसिवली 12,999 रूपए में बेचा जा रहा है जबकि इसकी कीमत, 15,999 रूपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 10 android smartphone which has received price cut recently. So if you guys are looking for a nice and good android smartphones then check this list.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X