नोकिया के 10 मोबाइल फोन जो अभी भी मौजूद हैं मार्केट में

By Deepa Shrivastava
|

सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी नोकिया अब माइक्रोसाॅफ्ट का हिस्सा है। कुछ समय पहले नोकिया ही स्माॅर्टफोन के मार्केट में सैमसंग और माइक्रोमैक्स जैसे कंपनियों का मुकाबला नहीं कर पायी।

पढ़ें: नकली स्मार्टफोन का पता लगाने के 10 तरीके

कुछ समय पहले की बात करें तो नोकिया लोगों का पसंदीदा फोन हुआ करता था। सबसे खास बात ये है कि नोकिया ही पहला फोन है जो भारत में पहला सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन था। नेटवर्क क्वालिटी, मोबाइल डिजाइन और कीमत ये सब कस्टमर के लिए खास थी। कुछ फोन तो नोकिया के ऐसे भी थे जो गिरने के बाद भी नहीं टूटते थे। चलिए जानते हैं कौन कौन से नोकिया फोन आज भी बाजार में मौजूद हैं।

1

1

2 प्वाइंट 4 इंच डिसप्ले, डुअल सिम, 1प्वाइंट3 मेगापिक्सल कैमरा, जावा गेम्स एंड एप्स सपोर्ट, एफएम रेडियो, थ्रीजी, एफएम रेडियो रिकार्डिंग और बैटरी 1020 एमएएच।

2

2

नोकिया का ये हैंडसेट 6 प्वाइंट 9 सेंटीमीटर 2प्वाइंट 7 एलसीडी के साथ टचस्क्रिन फोन है। इसमें वाईफाई, एक्सपेंडबल स्टोरेज 32 जीबी का है। वही 2 एमपी प्राइमरी कैमरा डुअल स्टैंडबाई सिम जीएसएम और एफएम रेडियो लैश है। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है।

3

3

एफएम रेडियो,वाईफाई डुअल सिम, जीपीआरएस, म्यूजिक प्लेयर, वीडियो प्लेयर,ब्लूटूथ, एक्सपेंडब्ल मेमोरी 32 और कैमरा 2 एमपी है। रैम 32 एमबी ये कई कलर में मौजूद है जैसे कि ब्लैक, पिंक, यलो और सियान भी है। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है। ये क्वेरिटी कीपैड फोन है। आशा में नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर भी है। नोकिया के मुताबिक इसमें डाटा का यूस 90 प्रतिशत तक कम हो जाता है। इसमें नोकिया नेयरबाई का फिचर भी है जिससे लोगों को ये पता चलता है कि नजदीक कौन सा रेस्टोरेंट और एटीएम की जानकारी देता है।

4

4

नोकिया ये मॉडल लोगों को बहुत पसंद आया । इसमें इंबिल्ड फेसबुक, ट्वीटर और निंबुज इंबिल्ड है। जिससे सोशल नेटवर्किंग से जुड़ा जा सकता है। डुअल सिम के इस फोन में 1प्वाइंट 3 एमपी कैमरा है जो कि स्टिल फोटो और वीडियो ले सकता है। इसके अलावा इसकी म्यूजिक क्वालिटी और जीपीआरएस, इडीजीइ और ब्लूटूथ भी है। थ्रीजी, एक्पेंडबल मेमोरी 32 जीबी 3 प्वाइंट 5 एमएम ऑडियो जैक, 6 प्वाइंट1 सीएम का डिसप्ले, 1020 एमएएच बैटरी है।

5

5

इसकी कैमरा क्वालिटी बेहतरीन है और किसी भी समय कुछ क्लिक करके शेयर किया जा सकता है। वाईफाई और थ्रीजी की कनेक्टिविटी से कहीं भी इंटरनेट ब्राउज किया जा सकता है। इसमें डुअल कोर प्रोसेसर है जोकि 768 एमबी का रैम है जिससे मल्टी टास्किंग करने में आसानी होती है। 4 इंच एलसीडी स्क्रिन के साथ ये कई बोल्ड कलर में उपलब्ध है। बैटरी 1500 एमएएच, इंटरनल मेमोरी 4 जीबी, एक्सपेंडब्ल मेमोरी 32 जीबी ,3 एमपी कैमरा, 3 प्वाइंट 5 एमएम आॅडियो जैक,डुअल सिम, एफएम और थ्रीजी लैस है।

6

6

इसमें 5 एमपी कैमरा, 8 जीबी इंटरनेल मेमोरी 512 एमबी रैम नोकिया लूमिया सिंगल सिम स्मार्टफोन खास है। इसके फिचर आश्चर्यजनक करने वाले हैं। 11प्वाइंट 43 सीएम की टचस्क्रिन है। ये लेटेस्ट प्रोसेसर से लैस है। वहीं इसकी बैटरी भी बहुत टिकाउ है।

7

7

32 जीबी एक्पेंडब्ल मेमोरी, प्री इंस्टॉल्ड फेसबुक, ट्वीटर,7प्वाइंट 11 एलसीडी डिसप्ले, 2 एमपी रेयर कैमरा,डुअल सिम और 1200 एमएएच बैटरी है। इसमें फोटो और डाटा ब्लूटूथ के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं। ये फोन कई बोल्ड कलर में उपलब्ध है।

8

8

एफएम रेडियो, डुअल स्टैंडबाई सिम, 1 प्वाइंट एलसीडी डिस्प्ले स्क्रिन, एक्पेंडब्ल मेमोरी 32जीबी के साथ ब्लूथूथ सर्पोट है। बेसिक मॉडल के इस मोबाइल की खासियत है कि इसकी बैटरी बहुत चलती है।

9

9

बेसिक फोन है इसमें जीपीआरएस है 6 प्वाइंट 1 का डिसप्ले है। इसकी बैटरी 1100 एमएएच और डुअल सिम है। इसकी एक्सटेंसब्ल मेमोरी 32 जीबी की है।

10

10

इसमें बैटरी बैकअप बेहतरीन है। इसमें 840 घंटे का स्टैंडबाई है। इसमें डिजटल लाॅक, कल्क्यूलेटर, फलैशलाइट, फोनबुक, कनवर्टर पिक्चर मैसजिंग जैसी कई सुविधाएं हैं। इसमें स्पीड डायल भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia, once the world’s largest seller of mobile phones, saw its last quarter mobile handset shipments down 32 per cent, over last year, with just 6.1 million smart phones being shipped as compared to Samsung’s 60 million.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X