5000 रुपए में ले आइए ये 5 बेहतरीन 3जी बजट स्‍मार्टफोन

|

एंड्रायड स्‍मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर होतें हैं जो साधारण फीचर फोन में नहीं मिलते जैसे इंटरनेट सर्फिंग, 3जी सपोर्ट के अलावा कई दूसरे मल्‍टीमीडिया सपोर्ट। लेकिन जैसे फोन में फीचर बढ़ते जाते हैं वैसे ही उनकी कीमत भी बढ़ती जाती है।

हैंडसेट मार्केट में कम कीमत में मल्‍टीमीडिया फोन सर्च करना बेहद मुश्‍किल काम है क्‍योंकि सभी कंपनियां अपने फोन को बेहतर बताती है। ऐसे में आपका कंफ्यूज होना लाजमी है। इसलिए हम आपके लिए 5 ऐसे स्‍मार्टफोन लाएं है जिनकी कीमत 5,000 रुपए से कम है और इन सभी में मल्‍टीमीडिया फीचर भी दिए गए हैं।

Micromax A57 Ninja 3

Micromax A57 Ninja 3

3.5 इंच की टीएफटी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस
1 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर
वाईफाई सपोर्ट
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
3 मेगापिक्‍सल कैमरा
एफएम रेडियो
कीमत- 4,869 रुपए

 Celkon A95

Celkon A95

3.2 इंच की कैपसिटिव टच स्‍क्रीन
3.2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट
1 गीगाहर्ट कैमरा सपोर्ट
एंड्रायड 2.3.6 जिंजरब्रेड ओएस
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
कीमत- 4,089 रुपए

Huawei Ascend Y210D

Huawei Ascend Y210D

2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
ड्युल स्‍टैंडबॉय सिम
1 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम कार्टेक्‍स ए5 प्रोसेसर
एंड्रायड 2.3.6 जिंजरब्रेड ओएस
1700 एमएएच बैटरी
वाईफाई सपोर्ट
कीमत- 4,999 रुपए

स्‍पाइस एमआई 350 एन

स्‍पाइस एमआई 350 एन

3.2 मेगापिक्‍सल कैमरा
0.3 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
3.5 इंच कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस
650 मेगाहर्ट प्रोसेसर
2जी और 3जी नेटर्वक सपोर्ट
ड्युल सिम सपोर्ट
कीमत-4999 रुपए

अल्‍काटेल OT 4010E

अल्‍काटेल OT 4010E

3.5 इंच की कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
एंड्रायड 2.3 जिंजरब्रेड ओएस
2 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
वाईफाई सपोर्ट
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
कीमत- 4,999 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X