3150 रुपए से शुरु माइक्रोमैक्‍स के 5 बेहतरीन स्‍मार्टफोन

|

इस बात में कोई दो राह नहीं कि माइक्रोमैक्‍स लो कॉस्‍ट इंडियन हैंडसेट मार्केट छाया हुआ है। माइक्रोमैक्‍स के हैंडसेट कई बड़ी कंपनियों के स्‍मार्टफोन को कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं। आईडीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाले स्‍मार्टफोन में सैमसंग पहले पायदान पर है। जबकि सोनी जैसे बड़े ब्रांड को पीछे करते हुए माइक्रोमैक्‍स दूसरे नंबर पर काबिज है।

 

इस समय सैमसंग और माइक्रोमैक्‍स मार्केट में अपनी पकड़ बनाने की पुरजोर कोशिश करने में लगे हुए है। हो सकता है वो दिन दूर नहीं जब माइक्रोमैक्‍स सैमसंग की जगह नंबर वन पोजीशन में होगा। अगर आप भी बज बजट में ब्रांडेड स्‍मार्टफोन चाहते हैं तो माइक्रोमैक्‍स स्‍मार्टफोन खरीद सकते है। हिन्‍दी गिजबोट आपके लिए आज 5 माइक्रोमैक्‍स स्‍मार्टफोन लाया है जिसकी कीमत 3150 रुपए के करीब है।

Micromax Bolt A35

Micromax Bolt A35

एंड्रायड जिंजरब्रेड 2.3
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
2 मेगापिक्‍स कैमरा
256 एमबी रैम
160 एमबी इंटरल मैमोरी
16 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1500 एमएएच बैटरी
वाईफाई, ब्‍लूटूथ, यूएसबी पोर्ट सपोर्ट
कीमत- 4990 रुपए

Micromax Bolt A27

Micromax Bolt A27

3.5 टीएफटी डिस्‍प्‍ले
स्‍वाइप एन शेयर
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
वाईफाई कनेक्‍टीविटी
1400 एमएएच बैटरी
कीमत- 3499 रुपए

Micromax Smarty A25
 

Micromax Smarty A25

0.3 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
3.5 इंच की टीएफटी एलसीडी टच स्‍क्रीन
एफएम रेडियो
16 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमारेी
एंड्रायड 2.3.5 जिंजरब्रेड ओएस
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
वाईफाई सपोर्ट
ड्युल सिम सपोर्ट
कीमत- 3150 रुपए

Micromax A116 Canvas-HD

Micromax A116 Canvas-HD

फुल एचडी 5.0 एलसीडी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
एंड्रायड 4.1 जैलीबीन ओएस
1 जीबी रैम
8 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
वीजिए सेकेंडरी कैमरा
4 जीबी मैमोरी, 32 जीबी एक्‍सपेंडेबल मैमोरी
2100 एमएएच बैटरी
6 घंटे का टॉक टाइम
कीमत- 13,999 रुपए

Micromax Bolt A51

Micromax Bolt A51

832 मेगाहर्ट प्रोसेसर
2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 0.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
256 एमबी रैम
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1500 एमएएच बैटरी
3जी, ब्‍लूटूथ और यूएसबी पोर्ट के साथ वाईफाई सपोर्ट
1500 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X