पानी के अंदर फोटोग्राफी करने वालों के लिए 5 बेहतरीन स्‍मार्टफोन

|

बरसात का मौसम हो या फिर गोवा जैसी खूबसूरत जगह में घूमने जाना हो कोई रहे न रहें हमारे साथ मोबाइल फोन हमेशा रहा है। लेकिन कई जगह हम सिर्फ इस लिए नहीं जाते कि कहीं हमारा मोबाइल भीग न जाएं। कभी-कभी तो बरसात में न चाहते हुए भी हम अपने फोन को पानी से नहीं बचा पाते।

पढ़ें: देखिए किसने किया एप्‍पल आईपैड और आईफोन को बैन

अब अगर आप 30 हजार रुपए का कोई स्‍मार्टफोन खरीद रहे हैं और अचानक पानी की वजह से वो खराब हो जाए तो आप क्‍या करेंगे। इसके लिए एक आसान उपाए है वॉटरप्रूफ फोन, मार्केट में आजकल कई वॉटरप्रूफ स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध है और कई कंपनियां नए फोन लांच कर रहीं हैं जिनमें वॉटरप्रूफ सपोर्ट दिया गया है।

इनमें सोनी सबसे आगे हैं जिसके खेमें में सोनी जेड और सोनी जेड आर वॉटरप्रूफ स्‍मार्टफोन हैं। वहीं सैमसंग के गैलेक्‍सी एक्‍टिव एस 4 में एक्‍वामोड फीचर की मदद से पानी के अंदर फोटो खींची जा सकती हैं।

आईए जानते हैं मार्केट में आने वाले कुछ नए वॉटरप्रूफ स्‍मार्टफोन में दिए गए फीचरों के बारे में

Galaxy S4 Active

Galaxy S4 Active

एंड्रायड 4.2.2 जैली बीन ओएस
5 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन
2 जीबी रैम
फुल एचडी स्‍क्रीन सपोर्ट
1920X1080 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन
टीएफटी एलसीडी स्‍क्रीन
एक्‍वा मोड फीचर की मदद से पानी के अंदर भी फोटो खींच सकते हैं
16 जीबी मैमोरी
8 मेगापिक्‍सल कैमरा
लिड लाइट सपोर्ट
2 मेगापिक्‍सल कैमरा
वीडियो कालिंग

Samsung Galaxy Xcover 2

Samsung Galaxy Xcover 2

4 इंच की टीएफटी स्‍क्रीन
टीएफटी कैपेसिटिव टच स्‍क्रीन
5 मेगापिक्‍सल कैमरा
1 मीटर वॉटर रजिस्‍टेंट
1 गीगाहर्ट प्रोसेसर
1 जीबी रैम
4 जीबी मैमोरी सपोर्ट
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
1700 एमएएच बैटरी

HTC Butterfly

HTC Butterfly

5 इंच की सुपरएलसीडी 3 टच स्‍क्रीन
एंड्रायड जैलीबीन 4.1 क्‍वॉलकॉम एस4 क्‍वॉडकोर
1.5 गीगाहर्ट प्रोसेसर
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
2.1 मेगापिक्‍सल फ्रंट फेसिंग कैमरा
16 जीबी मैमोरी
32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
2020 एलआई पॉलिमर बैटरी
कीमत- 42,090 रुपए

Sony Xperia Z

Sony Xperia Z

एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस
5 इंच की एचडी डिस्‍प्‍ले
1920 x1080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन ओएस
1.5 गीगाहर्ट प्रोसेसर
2 जीबी रैम
3.2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
2330 एमएएच लियॉन बैटरी
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
कीमत- 37,990 रुपए

 Sony Xperia ZR

Sony Xperia ZR

4.6 इंच की एचडी स्‍क्रीन
720x1280 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट
1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन ओएस
2 जीबी रैम
8 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी
32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट
13 मेगापिक्‍सल फास्‍ट कैपचरिंग कैमरा
2300 एमएएच बैटरी

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X