20,000 रूपए की कीमत के अंदर पाएं 5 सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

क्‍या आपको सेल्‍फी क्लिक करना बहुत पसंद है। अगर ऐसा है तो आपके लिए मार्केट में कम रेंज में ही कई सारे अच्‍छे फोन उपलब्‍ध हैं।

By Aditi
|
Vivo V7 फर्स्ट इम्प्रैशन

सेल्‍फी, लोगों के बीच क्रेज बन चुका है। कोई कहीं भी जाएं, अपनी सेल्‍फी लेकर उसे सोशल साइट पर पोस्‍ट करना बहुत पसंद करता है। लेकिन सेल्‍फी लेने के लिए आपके पास अच्‍छे मेगापिक्‍सल वाला स्‍मार्टफोन होना भी बहुत जरूरी है।

 
20,000 रूपए की कीमत के अंदर पाएं 5 सेल्‍फी स्‍मार्टफोन

एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो : 26,490 रुपए की कीमत में जानें क्या है खास!एचटीसी डिज़ायर 10 प्रो : 26,490 रुपए की कीमत में जानें क्या है खास!

सभी को ऐसा लगता है कि अच्‍छे एमपी का कैमरा बहुत मंहगा आता है। ऐसा नहीं है। आपको 20 हजार से कम कीमत में भी बढि़या एमपी और बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वालिटी वाला कैमरा मिल सकता है। बस आपको मार्केट में सही जानकारी प्राप्‍त करनी होती है। इसके लिए पढि़ए इस आर्टिकल को:

विवो वी5 (17,980 रूपए)

विवो वी5 (17,980 रूपए)

हमारी लिस्‍ट में सबसे पहला नाम, विवो वी5 है जिसमें 20 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा है जो अब तक का मार्केट में सबसे ज्‍यादा हाई एमपी वाला फ्रंट कैमरा है। फ्रंट स्‍नैपर, सोनी आईएमएएस 376 सेंसर दिया गया है और इसमें 5पी लेंस है। साथ ही इसमें फ्लैश लाइट भी दी गई है।

हमने इस कैमरे को टेस्‍ट किया है और पाया कि इसमें काफी अच्‍छी क्‍वालिटी की सेल्‍फी आती हैं। 26 नवंबर से यह फोन, पूरे भारत में उपलब्‍ध होगा। आप इसे अभी से ही बुक कर सकते हैं।

ओप्‍पो एफ1 (17,999 रूपए)
 

ओप्‍पो एफ1 (17,999 रूपए)

ओप्‍पो एफ1 में 16 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया जिसमें वाइड एंगल लेंस दिया गया है। यह बहुत ही शॉर्प क्‍वालिटी पिक्‍चर्स देता है और सेल्‍फी बहुत साफ आती हैं। इस स्‍मार्टफोन में ISOCELL टेक्‍नोलॉजी दी गई है और इसमें फुल एचडी रिकॉर्डिंग दी गई है।

इसमें कोई फ्रंट एलईडी फ्लैश लाइट नहीं दी गई।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

जीयोनि एस6 (17,999 रूपए)

जीयोनि एस6 (17,999 रूपए)

इस फोन में कैपेबल सेल्‍फी कैमरा दिया हे। इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है और साथ ही एलईडी फ्लैश है।

इस फ्रंट कैमरा में f/2.2 aperture भी दिया गया है और साथ ही इसमें 5पी लेंस है।

आसुस जेनफोन सेल्‍फी (12,970 रूपए)

आसुस जेनफोन सेल्‍फी (12,970 रूपए)

पिछले साल जेनफोन सेल्‍फी फोन को लांच किया गया था। अगर आपको सही बजट में सेल्‍फी बेस कैमरा चाहिए, तो यह कैमरा बेस्‍ट है। इसका फ्रंट कैमरा 13 एमपी है और इसमें 5 प्रिज्‍म लार्गन लेंस और तोशिबा सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल टोन, ड्यूल एलईडी फ्लैश दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्‍सी जे7 प्राइम (18,790 रूपए)

सैमसंग गैलेक्‍सी जे7 प्राइम (18,790 रूपए)

यह एक डिसेंट ऑप्‍शन है जिसमें सेल्‍फी सेन्‍टर्ड कैमरा है। इस फोन में 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है और f/1.9 aperture दिया गया है। इस फोन से सेल्‍फी काफी अच्‍छी आती है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Here's a list of smartphones that will let you click amazing selfies

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X