5 स्मार्टफोन : इनमें है 10,900mAh बैटरी, 12जीबी रैम, नाईट कैमरा और भी

स्मार्टफोन मार्केट में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ 5 स्मार्टफोन जो आते हैं बेहद खास फीचर्स के साथ।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन आज हमारी लाइफ का एक बेहद जरुरी हिस्सा हो गए हैं। स्मार्टफोन को खरीदते हुए एक व्यक्ति उसके हर फीचर, हर कमी और खूबी पर ध्यान देता है, जिससे आने वाले समय में यूज़र उनका बेहतर प्रोयोग कर सके। हर कोई चाहता है कि उनके स्मार्टफोन में सभी लेटेस्ट और जरुरी फीचर्स दिए गए हों।

हुवावे का सस्ता 3जीबी रैम स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्चहुवावे का सस्ता 3जीबी रैम स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्च

स्मार्टफोन में आपको कई विकल्प मिलेंगे, न केवल कीमत बल्कि फीचर्स के अनुसार भी। कुछ स्मार्टफोन हाई एंड फीचर्स के साथ आते हैं, तो कुछ सभी जरुरी फीचर्स के।

1 रूपए में बिकेगा 128जीबी वेरिएंट वाला वनप्‍लस 3टी स्‍मार्टफोन1 रूपए में बिकेगा 128जीबी वेरिएंट वाला वनप्‍लस 3टी स्‍मार्टफोन

स्मार्टफोन का मार्केट और भी मजबूत होता जा रहा है, जिसका बड़ा कारण है डिमांड। लोगों में जैसे जैसे स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ रही है, वैसे ही कंपनियों में शानदार स्मार्टफोन पेश करने की होड़ भी मची है। हर दिन कंपनियां कुछ नए अंदाज और नए फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च करते हैं। यह स्मार्टफोन लोगों का ध्यान खींचने में भी कामयाब होते हैं।

2000 रूपए तक के लेनदेन में मिली राहत2000 रूपए तक के लेनदेन में मिली राहत

ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट हम आपके लिए लाए हैं, जो अन्य से हटकर हैं और खास भी हैं।

ट्यूरिंग फोन कैडेंज़ा

ट्यूरिंग फोन कैडेंज़ा

टीआरआई का ट्यूरिंग फोन कैडेंज़ा एक बेहद ही अलग स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में बेहद ही खास स्पेसीफिकेशन दिए हैं। इसका प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 830 है और इसमें 12जीबी रैम दी जाएगी। साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें 1टीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज होगी। फोन में 5.8 इंच का स्क्रीन और 20 मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा। इस फोन में 100Wh बैटरी दी जाएगी।

एलजी जी5

एलजी जी5

एलजी जी5 स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन बेहद शानदार है। एलजी जी5 में 5.3 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले है। इसमें 3डी आर्क ग्लास दिया गया है। फोन में 4जी रैम और क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

याओ 6000
 

याओ 6000

एक स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ सबसे जरुरी है। इन दिनों यूज़र्स बैटरी को ध्यान में रखकर ही फोन खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। आपने अभी तक 4000mAh और 5000mAh बैटरी फोन देखे होंगे, लेकिन याओ 6000 स्मार्टफोन 10,900mAh बैटरी के साथ आता है।

लुमीगॉन टी3

लुमीगॉन टी3

स्मार्टफोन का एक जरुरी फीचर उसका कैमरा भी है। आज स्मार्टफोन ने कैमरे को रिप्लेस कर दिया है। लुमीगॉन टी3 एक कमाल का स्मार्टफोन का जो कि नाईट विज़न कैमरा के साथ आता है। इसमें 4.8 इंच स्क्रीन, मीडिया टेक हेलिओ एक्स10 प्रोसेसर है।

कैट एस60

कैट एस60

कैट स्मार्टफोन थर्मल इमेजिंग भी रिकॉर्ड कर सकता हैयह मॉनिटर मशीनरी जैसी फ़ील्ड्स में काम आता है। कैट एस60 स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें 4.7 इंच एचडी डिस्प्ले होगा।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 5 Smartphones: 10,900mAh Battery, 12GB RAM, Night Camera, and More. More detail In hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X