2000 रुपए से कम कीमत में खरीदीं ये टॉप 5 स्मार्टफोन

सरकार जल्द ही कम कीमत के सस्ते स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए पेश करने वाली है। देखिए ये टॉप 5 स्मार्टफोन।

By Agrahi
|

डिजिटल इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार काफी कुछ कर रही है। हाल ही में कंपनी ने भीम एप भी लॉन्च की थी। जिस एप के अब तक 1 करोड़ डाउनलोड भी हो चुके हैं। अब खबर है कि सरकार कुछ लोकल हैंडसेट वेंडर्स के साथ काम मिलकर 2000 रुपए के कम बजट स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। जिसके लिए काम भी शुरू हो चुका है।

 

हैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा ज़ोलो एरा 2एक्सहैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा ज़ोलो एरा 2एक्स

2000 रुपए से कम कीमत में खरीदीं ये टॉप 5 स्मार्टफोन

सरकार यह सब इसलिए कर रही है, जिससे सभी इलाकों पर स्मार्टफोन पहुँच सके। जो लोग स्मार्टफोन नहीं खरीद पाते हैं उन्हें भी कम कीमत स्मार्टफोन मिल सके और देश डिजिटल इकॉनमी की राह में आगे बढ़ रह सके।

जानिए नोकिया के पहले एंड्रायड फोन नोकिया 6 बारे में खास बातेंजानिए नोकिया के पहले एंड्रायड फोन नोकिया 6 बारे में खास बातें

फ़िलहाल इसमें कुछ और समय लग सकता है। तब तक के लिए हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ शानदार स्मार्टफोन जिन्हें आप खरीद सकते हैं 2000 रुपए से कम की कीमत में।

इंटेक्स एक्वा जी2

इंटेक्स एक्वा जी2

इंटेक्स एक्वा जी2 स्मार्टफोन में 2.80 स्क्रीन है और इसकी रेजोल्यूशन 240*320 पिक्सल है। इस फोन में 256 एमबी रैम है और इसकी स्टोरेज 512 एमबी है। इसमें 1100 mAh बैटरी है। इस फोन की कीमत 1,799 रुपए है।

जेन अल्ट्राफोन 109

जेन अल्ट्राफोन 109

इस फोन में 256एमबी रैम है। इसमें 1GHz सिंगल कोर प्रोसेसर और एंड्रायड जेली बीन 4.2.2 ओएस पर काम करता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 1200mAh बैटरी पॉवर है। इसकी कीमत 1,781 रुपए है।

कार्बन ए108
 

कार्बन ए108

कार्बन के इस फोन में 3.5 इंच एचवीजीए डिस्प्ले है, इसमें 512एमबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन में एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर इसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 1,300mAh बैटरी पॉवर है।

पैनासॉनिक लव टी35

पैनासॉनिक लव टी35

इस फोन में 4 इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का 1.2GHz प्रोसेसर और इसमें 512 एमबी रैम दी गई है। इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

जोश नेस्ट

जोश नेस्ट

जोश नेस्ट में 1.2GHz प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256एमबी रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 512 एमबी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 5 smartphones under rs 2000 which. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X