दस हजार से कम कीमत में खरीदें ये लेटेस्‍ट एंड्रायड फोन

दिसंबर में भारत में होंगे ये 7 लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानिए इनकी खास बात और फीचर्स।

By Aditi
|

स्‍मार्टफोन के प्रभाव से इन दिनों कोई नहीं बच पाया है, हर कोई अच्‍छे से अच्‍छा स्‍मार्टफोन अपनी पॉकेट में चाहता है। लोकल मार्केट से लेकर हाई प्रोफाइल स्‍टोर्स में कई वैरायटी और कम्‍पनियों के स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध हैं।

दस हजार से कम कीमत में खरीदें ये लेटेस्‍ट एंड्रायड फोन

लेकिन अगर आप मिडिल क्‍लास यूजर है और बजट का ध्‍यान रखते हुए ठीक-ठाक और हर तरह की जरूरतमंद एप को चलाने वाला फोन चाहते हैं तो आपको गिजबॉट में बताएं जाने वाले इन स्‍मार्टफोन पर एक नज़र डालनी होगी।

इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?इंटरनेट नहीं है फिर भी चलेगा पेटीएम ?

ये सभी स्‍मार्टफोन, एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित है और काफी यूजर फ्रैंडली हैं। इसके अलावा, इन्‍हें लेने के लिए आपको अपने बजट के साथ कोई समझौता नहीं करना होगा। ये सभी फोन, भारत के किसी भी मोबाइल फोन स्‍टोर से आसानी से लिए जा सकते हैं या फिर आप इन्‍हें ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। जानिए इन स्‍मार्टफोन के बारे में विस्‍तारपूर्वक:

श्‍याओमी रेड मी नोट3

श्‍याओमी रेड मी नोट3

श्‍याओमी रेड मी नोट3 को इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स इस डिवाइस से काफी संतुष्‍ट हैं। यह फोन, दस हजार से कम की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्‍ध है। इसमें 5 इंच, 720पी की स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर दिया है। इसकी रैम 2 जीबी और 3 जीबी; दो वेरिएंट में उपलब्‍ध है। साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 16 जीबी और 32 जीबी है। इसकी बैट्री, 4100 एमएएच है जो कि यूजर्स के लिए पर्याप्‍त है, अगर वो हैवी गेम नहीं खेलें।

इस स्‍मार्टफोन में एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस दिया गया है।

श्‍याओमी रेडमी 3एस प्राइम
 

श्‍याओमी रेडमी 3एस प्राइम

श्‍याओमी रेडमी 3एस प्राइम की कीमत, दस हजार रूपए के भीतर है यानि आपको कम कीमत में अच्‍छे फीचर वाला फोन मिल जाएगा। फीचर की बात करें तो इसकी डिजाइन और क्‍वालिटी काफी अच्‍छी है। इसमें 5 इंच की 720पी स्‍क्रीन दी गई है। इसका प्रोसेसर, क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 430 है। इसमें 2 जीबी और 3जीबी रैम दी गई है यानि ये फोन आपको दो वेरिएंट में मिलेगा। इनमें 16 जीबी और 32 जीबी का इंटरनल स्‍पेस दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच बैट्री दी गई है।

इस स्‍मार्टफोन में एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस दिया गया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

LeEco Le 1s Eco

LeEco Le 1s Eco

अगर आपको दस हजार के कम कीमत में बहुत ही पॉवरफुल फोन चाहिए तो ये स्‍मार्टफोन राइट च्‍वाइस हो सकती है। इस फोन की स्‍क्रीन, 5.5 इंच,1080पी है। इसमें दिया गया प्रोसेसर, मीडिया टेक हेलियो एक्‍स10 है। इसमें 3जीबी रैम दी गई है और 32 जीबी का स्‍टोरेज दिया गया है। इस फोन की बैट्री 32 जीबी है।

इस स्‍मार्टफोन में एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस दिया गया है। आपको बता दें कि यह मेड इन इंडिया फोन है।

आसुस जेनफोन 3 मैक्‍स

आसुस जेनफोन 3 मैक्‍स

अगर आप सस्‍ता, सुंदर और टिकाऊ फोन लेना चाहते हैं तो आसुस का ये फोन सही रहेगा। इसकी कीमत बजट के अंदर है। इसमें 5000 एमएएच बैट्री दी गई है जो कि 20 घंटे तक आसानी से चल सकती है। अगर आप वाई-फाई का इस्‍तेमाल करें तो 18 घंटे इस फोन की बैट्री चल सकती है।

इस फोन में 5.5 इंच, 720पी का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसके अलावा, इसमें क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 615 प्रोससर दिया गया है। इस फोन में 2जीबी रैम दी गई है।

फोन की इंटरनल मेमोरी, 16 जीबी दी गई है।

इस स्‍मार्टफोन में एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस दिया गया है।

कूलपैड नोट 3

कूलपैड नोट 3

जब इस स्‍माटफोन को लांच किया गया था तो कुछ ही दिनों में ये बिक गया। इसके काफी लोकप्रियता हासिल हुई और लोगों के द्वारा इसे इस्‍तेमाल करने के बाद अच्‍छा रिव्‍यू मिला। इसका सबसे आकर्षक फीचर यह है कि इसमें इतनी कम कीमत में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल गया, जो कि इसके बैक में दिया गया है।

इस फोन में 5.5 इंच, 720पी की स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही इसका प्रोसेसर, मीडियाटेक एमटी6753 है। फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है और 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी इसमें उपलब्‍ध है।

फोन की बैट्री 3000एमएएच है।

इस स्‍मार्टफोन में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है।

लिनोवो के6 पॉवर

लिनोवो के6 पॉवर

हाल ही में लांच किए गए सबसे दमदार फोन में से ये एक फोन है। इसका हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, दोनों ही क्‍वालिटीप्रुफ हैं। इसमें 96.5 घंटे का म्‍यूजिक प्‍लेबैक डिलीवर करने की रेटिंग दी गई है, साथ ही 13.6 घंटे तक इसमें वीडियो को चलाया जा सकता है। इसका बैट्री बैकअप 4000 एमएएच है।

इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

इस स्‍मार्टफोन में एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ओएस दिया गया है।

मीजु एम3

मीजु एम3

इस फोन के फीचर्स काफी एडवांस हैं जबकि इसकी कीमत काफी सही है। इसकी सक्रीन, 5.5 इंच, 1080पी है। इसमें मीडियाटेक हेलिया पी10 प्रोसेसर दिया गया है। 3 जीबी की रैम इस स्‍मार्टफोन में उपलब्‍ध है। इंटरनल मेमोरी इसमें 32 जीबी की है। फोन का बैट्रीबैकअप 4100 एमएएच है।

इस स्‍मार्टफोन में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 7 Android Smartphones under Rs 10,000 in India for December 2016

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X