फ्लिप्कार्ट की 'नो कॉस्ट ईएमआई' पर मिल रहे ये 9 बेस्ट स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

फ्लिप्कार्ट ने बजाज फिनसर्व के साथ मिलकर 'नो कॉस्ट ईएमआई' सेवा शुरू की है। इसके पीछे कंपनी का मकसद महंगे और कीमत प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन शॉपिंग को पॉकेट फ्रेंडली यानी बजट में फिट होने वाला बनाना है। 'नो कॉस्ट ईएमआई' के तहत आप कोई हाई एंड स्मार्टफोन खरीदें तो उस पर आपको अतिरिक्त मूल्य नहीं चुकाना होगा।'

 

Viral Video: रौंगटे खड़े कर देगा दूसरा वीडियो !Viral Video: रौंगटे खड़े कर देगा दूसरा वीडियो !

फ्लिप्कार्ट के अनुसार 'नो कॉस्ट ईएमआई' पर कंज्यूमर को प्रक्रिया शुल्क, डाउन पेमेंट या ब्याज की रकम जैसा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। कंपनी ने इस बात की तसल्ली दी है कि प्रोडक्ट की कीमत में किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं छुपा होगा।

OMG: रिलायंस दे रहा है तीन महीने का अनलिमिटेड 4G डाटा फ्री!OMG: रिलायंस दे रहा है तीन महीने का अनलिमिटेड 4G डाटा फ्री!

इस स्कीम के तहत मिलने वाले स्मार्टफोन को तीन से 12 महीनों की ईएमआई पर चुकाया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे 9 फोन जो आप इस स्कीम के तहत बिना अतिरिक्त मूल्य दिए ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

एलजी जी5

एलजी जी5

खरीदने के लिए क्लिक करें

एलजी जी5 स्मार्टफोन 5.3 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में अड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 820 64 बिट का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यह मार्शमेलो 6.0 पर काम करता है। इसमें 4जीबी की दमदार रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी है।

एपल आईफोन 6एस

एपल आईफोन 6एस

खरीदने के लिए क्लिक करें

आईफोन 6एस में आपको 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 3डी टच का खास फीचर भी है। फोन में 64 बिट एम9 मोशन को प्रोसेसर के साथ ए9 चिप दिया गया है। फोन में फ़ोर्स टच टेक्नोलॉजी भी है। इसमें 12 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

एपल आईफोन 6एस प्लस
 

एपल आईफोन 6एस प्लस

खरीदने के लिए क्लिक करें

आईफोन 6एस प्लस 5.5 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 3डी टच का खास फीचर भी है। फोन में 64 बिट एम9 मोशन को प्रोसेसर के साथ ए9 चिप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन की रैम 2जीबी है।

एपल आईफोन 6

एपल आईफोन 6

खरीदने के लिए क्लिक करें

आईफोन 6 में आपको 4.7 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 8 पर काम करता है। इसमें 8मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में फुल एचडी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

एपल आईफोन 5एसई

एपल आईफोन 5एसई

खरीदने के लिए क्लिक करें

आईफोन 6 में 4 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलेगा। फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9.3 पर काम करता है। फोन में 64 बिट एम9 मोशन को प्रोसेसर के साथ ए9 चिप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

एपल आईफोन 6एस प्लस (गोल्ड, 64जीबी)

एपल आईफोन 6एस प्लस (गोल्ड, 64जीबी)

खरीदने के लिए क्लिक करें

आईफोन 6एस प्लस 5.5 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 3डी टच का खास फीचर भी है। फोन में 64 बिट एम9 मोशन को प्रोसेसर के साथ ए9 चिप दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन की रैम 1जीबी है। 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है।

एलजी जी 5 (गोल्ड, 32जीबी)

एलजी जी 5 (गोल्ड, 32जीबी)

खरीदने के लिए क्लिक करें

एलजी जी5 स्मार्टफोन 5.3 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में अड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 820, 64 बिट का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यह मार्शमेलो 6.0 पर काम करता है। इसमें 4जीबी की दमदार रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन का रियर कैमरा 16एमपी और फ्रंट कैमरा 8 एमपी का हो।

एलजी जी 5 (सिल्वर, 32जीबी)

एलजी जी 5 (सिल्वर, 32जीबी)

खरीदने के लिए क्लिक करें

एलजी जी5 स्मार्टफोन 5.3 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में अड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 820, 64 बिट का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। यह मार्शमेलो 6.0 पर काम करता है। इसमें 4जीबी की दमदार रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन का रियर कैमरा 16एमपी और फ्रंट कैमरा 8 एमपी का हो।

एपल आईफोन 6एस (रोज़ गोल्ड, 128 जीबी)

एपल आईफोन 6एस (रोज़ गोल्ड, 128 जीबी)

खरीदने के लिए क्लिक करें

आईफोन 6एस में आपको 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में 3डी टच का खास फीचर भी है। फोन में 64 बिट एम9 मोशन को प्रोसेसर के साथ ए9 चिप दिया गया है। फोन में फ़ोर्स टच टेक्नोलॉजी भी है। इसमें 12 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 9 smartphones available on Flipkart's No Cost EMI scheme. Now you don't have to pay extra fees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X