टॉप 6 मोबाइल केस, जिन्हें भूलकर भी यूज नहीं करेंगे आप

मोबाइल केस एसेसरीज जो स्‍मार्टफोन आने के बाद पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा बिकती हैं, हालांकि इन कवर को यूज करने से पहले आप दस बार सोचेंगे।

By Neha
|

मोबाइल केस फोन की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसेसरीज है। स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन को टूटने, स्क्रीन ब्रेक होने से बचाने के लिए मोबाइल केस का यूज करते हैं। इन दिनों मार्केट में कई तरह के ढेरों मोबाइल कवर मौजूद हैं, जो न सिर्फ आपके फोन की स्क्रिन को टूटने-फूटने से बचाते हैं, बल्कि वॉलेट का भी काम करते हैं, जिसमें आप पैसे और कार्ड वगैरह कैरी कर सकते हैं। हालांकि यूनिक मोबाइल केस पसंद करने वाले लोगों को ध्यान रखते हुए कुछ कवर इस तरह डिजाइन किए जाते हैं, जो यूजर्स के लिए यूजफुल होने के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले भी होते हैं।

टॉप 6 मोबाइल केस, जिन्हें भूलकर भी यूज नहीं करेंगे आप

आज हम आपको इसी तरह के कुछ यूनिक और वियर्ड मोबाइल केस दिखाने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ आपको पसंद आएंगे, लेकिन कुछ केस को देखकर आप यही सोचेंगे कि इन कवर को कौन यूज करना चाहेगा ?

Phone case with a hand-

Phone case with a hand-

ये केस खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो हमेशा अपने पार्टनर का हाथ पकड़े रहना चाहते हैं या फिर अपने बेस्‍ट फ्रेंड का साथ हमेशा चाहते हैं।

Armour Case-

Armour Case-

अगर आप अपने फोन की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता में रहते हैं, तो ये केस खरीद लीजिए ये आपके फोन को पूरी तरह से सुरक्षित रखेगा।

Bra mobile case-

Bra mobile case-

इस मोबाइल केस को देखकर लगता है कि ये महिलाओं को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है। हालांकि ये कितना यूजफुल है, इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं।

Finger in the Nose-

Finger in the Nose-

हा हा हा, ये शब्‍द शायद आप सिर्फ अपने दोस्‍तों के बीच ही बोलते होंगे लेकिन इस स्‍मार्टफोन केस को लेने के बाद आप भी यही कहेंगे कि नाक में उंगली कर दी भाई।

Breast mobile case-

Breast mobile case-

मार्केट में कई तरह की डिजाइन के मोबाइल कवर अवेलेबल हैं, जिनमें से एक है ब्रेस्ट मोबाइल कवर। इसे देखकर लगता है कि ये बिल्कुल यूजफुल नहीं होगा, क्योंकि न तो इसे आप ठीक से हाथों में कैरी कर सकेंगे न इस केस के साथ फोन को कहीं रख सकेंगे।

panty mobile case-

panty mobile case-

वैसे इसे मोबाइल केस कहना भी गलत होगा, क्योंकि इससे न तो फोन टूटने से बचेगा न ये फोन को खूबसूरत लुक देगा। हालांकि अपनी डिजाइन की वजह से ये केस वियर्ड मोबाइल कवर में शामिल है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
From food lookalikes to human body parts to plain freaky, here are 6 ugliest phone case.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X