4GB रैम और iPhone जैसा लुक ये हैं दो नए सुपर स्मार्टफोन!

By Agrahi
|

चाइना की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही वीवो एक्स6एस और वीवो 6एस प्लस स्मार्टफोन म्यूजिक पर फोकस्ड हैं जो कि खास फोन खास म्यूजिक लवर्स के लिए हैं। कंपनी के इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी मिलते जुलते हैं।

iPhone ऐसा यूज़ पहले नहीं देखा होगा आपने!

4GB रैम और iPhone जैसा लुक ये हैं दो नए सुपर स्मार्टफोन!

वीवो के इन दोनों ही स्मार्टफोन का लुक iPhone 6 के लुक्स से काफी मिलता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में काफी दमदार कैमरा और प्रोसेसर है। इसके साथ दोनों स्मार्टफोन में 4 जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, और एफएम रेडियो जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

4GB रैम और iPhone जैसा लुक ये हैं दो नए सुपर स्मार्टफोन!

फोन के फीचर्स देख कर लगता है कि यह कई बड़े स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इनकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

4GB रैम और iPhone जैसा लुक ये हैं दो नए सुपर स्मार्टफोन!

आइए नजर डालते हैं इन फोन के अन्य खास फीचर्स पर-

डिस्प्ले - वीवो एक्स6एस में 5.2 इंच फुल एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है जबकि एक्स6एस प्लस में 5.7 इंच का फुल एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है।

4GB रैम और iPhone जैसा लुक ये हैं दो नए सुपर स्मार्टफोन!

प्रोसेसर- वीवो एक्स6एस प्लस और वीवो एक्स6एस दोनों स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है और ये दोनों डुअल सिम डु्अल स्टैंडबाय के साथ आते हैं।

टॉप 10 अल्ट्रा बजट फोन, कीमत 4 से 6 हजार!

ऑपरेटिंग सिस्टम- वीवो एक्स6एस प्लस और वीवो एक्स6एस दोनों ही फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करते हैं।

4GB रैम और iPhone जैसा लुक ये हैं दो नए सुपर स्मार्टफोन!

रैम- वीवो एक्स6एस और वीवो एक्स6एस प्लस में 4GB की दमदार रैम है।

स्टोरेज- दोनों हैंडसेट में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।

कैमरा- वीवो एक्स6एस प्लस में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ हाई रिजॉल्यूशन का 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है तो वहीं वीवो X6s में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

4GB रैम और iPhone जैसा लुक ये हैं दो नए सुपर स्मार्टफोन!

फ्रंट कैमरा- कंपनी ने अपने इन दोनों नए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो कि बेहतर सेल्फी के काम आएगा।

बैटरी- वीवो एक्स6एस प्लस में 3000mAh बैटरी जबकि वीवो एक्स6एस में 2400mAh बैटरी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
4GB ram and iPhone looks these Vivo phones has much more for you. Company has not revealed the price of these phone. Have a look at their Specifications.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X