वीवो एक्स9 और एक्स9 प्लस स्मार्टफोन, ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप

वीवो स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसमें वीवो एक्स9 और एक्स9 प्लस ड्यूल फ्रंट कैमरा तो एक्सप्ले 6 ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है।

By Agrahi
|
Vivo V7 फर्स्ट इम्प्रैशन

स्मार्टफोन इन दिनों कई नई टेक्नोलॉजीज़ के साथ आ रहा है। इन दिनों जो स्मार्टफोन सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं वो हैं 4जी VoLTE सपोर्ट और ड्यूल कैमरा सेटअप फोन। हाल ही में आईफोन 7 के बाद से कई अन्य बड़ी कंपनियों ने ड्यूल कैमरा सेटअप फोन लॉन्च किए हैं। लेकिन अब कंपनियां ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप फोन भी पेश कर रही हैं। इस कैटेगरी में हाल ही में नाम जुड़ा है वीवो के नए स्मार्टफोन एक्स9 और एक्स9 प्लस का

6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, ये है नया वनप्लस 3टी स्मार्टफोन6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज, ये है नया वनप्लस 3टी स्मार्टफोन

वीवो एक्स9 और एक्स9 प्लस स्मार्टफोन चाइना में लॉन्च किए जा चुके हैं। यह फोन 20मेगापिक्सल और 8मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरा के साथ आते हैं। इसी के साथ पेश किए गए वीवो एक्सप्ले 6 में ड्यूल रियर कैमरा और ड्यूल एज कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। वीवो एक्स9 चाइना में 24 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

15,000 रुपए के अंदर ये रहे सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप देने वाले स्‍मार्टफोन15,000 रुपए के अंदर ये रहे सबसे ज्‍यादा बैटरी बैकप देने वाले स्‍मार्टफोन

सुपर AMOLED डिस्प्ले

सुपर AMOLED डिस्प्ले

वीवो एक्स प्ले में 5.46 सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 2के रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 2.15 GHz, अड्रेनो 530 जीपीयू के साथ आएगा।

6जीबी रैम

6जीबी रैम

इस स्मार्टफोन में 6जीबी की दमदार रैम दी है, यानी कि पावरफुल प्रोसेसर के साथ इस रैम की परफॉरमेंस शानदार होगी। स्मार्टफोन की स्टोरेज 128जीबी की है।

एफएचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले
 

एफएचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले

वीवो एक्स9 में 5.5 इंच एफएचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले है और यह 4जीबी व 6जीबी रैम के वैरिएंट में आता है। जिनमें 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज दी गई है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले

एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले

वहीं वीवो एक्स9 प्लस 5.8 एफएचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6जीबी की पावरफुल रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

20मेगापिक्सल और 8मेगापिक्सल ड्यूल फ्रंट कैमरा

20मेगापिक्सल और 8मेगापिक्सल ड्यूल फ्रंट कैमरा

वीवो एक्स9 प्लस और एक्स9 दोनों ही 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। इनका ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप 20मेगापिक्सल और 8मेगापिक्सल का है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

वीवो एक्स9 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया है। जबकि वीवो एक्स9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 64बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2GHz है।

बैटरी पॉवर

बैटरी पॉवर

वीवो एक्स9 प्लस स्मार्टफोन की बैटरी 4000mAh बैटरी के साथ आएगा, वहीं वीवो एक्स9 की बैटरी पॉवर 3050mAh है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Vivo X9 and X9 plus with dual front camera launched Hindi. Read more in hidni.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X