पिछले हफ्ते मार्केट में आए ये दमदार स्मार्टफोन

पिछले हफ्ते भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें एंट्री लेवल से लेकर मिड रेंज स्मार्टफोन तक शामिल हैं।

By Agrahi
|

भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण मार्केट बन चुका है। हर स्मार्टफोन ब्रांड भारत में अपने स्मार्टफोन को जदल से जल्द लॉन्च करना चाहती है। सबसे खास बात यह है कि ये सिर्फ बजट रेंज ही नहीं बल्कि मिड रेंज और हाई एंड रेंज के स्मार्टफोन के मामले में भी है।

2 लाख डॉलर कमाना चाहते हैं तो करें गूगल का यह काम!2 लाख डॉलर कमाना चाहते हैं तो करें गूगल का यह काम!

स्मार्टफोन लॉन्च का यह सिलसिला पिछले हफ्ते भी बरक़रार रहा। लगभग हर दिन मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है। जिनमें खासकर मिड रेंज और एंट्री लेवल स्मार्टफोन शामिल हैं।

पिछले हफ्ते मार्केट में आए ये दमदार स्मार्टफोन

यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ, इसकी कीमत यहां 8,999 रुपए ही रखी गई है। स्मार्टफोन आज से (5 जून) फ्लिप्कार्ट के जरिए बिक्री के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

फोन में चलेगा नहीं दौड़ेगा इंटरनेट, ये है तरीकाफोन में चलेगा नहीं दौड़ेगा इंटरनेट, ये है तरीका

इसके अलावा लेनोवो ने भी एंट्री लेवल स्मार्टफोन मोटो सी भारत में लॉन्च किया है। इसके कई अन्य ब्रांड भी अपने स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में उतरी हैं। आज हम इन्हीं स्मार्टफोन की एक लिस्ट आपके लिए पेश कर रहे हैं।

सोनी एक्स्पीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम

सोनी एक्स्पीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम

5.5 इंच 4के एचडीआर ट्रिल्युमिनस डिस्प्ले
ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर
4जीबी रैम
64जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 7.1 नॉगट
हाइब्रिड डूअल सिम
19 एमपी रियर कैमरा
13 एमपी फ्रंट कैमरा
4जी VoLTE
3230mAh बैटरी

मोटो सी

मोटो सी

5 इंच एफडब्ल्यूबीजीए डिस्प्ले
1.1 GHz क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737एम 64 बिट प्रोसेसर
1जीबी रैम
16जीबी इंटरनल मैमोरी
डूअल माइक्रो सिम
एंड्रायड 7.0 नॉगट
5एमपी रियर
2एमपी फ्रंट
4जी VoLTE
2350mAh

सैमसंग गैलेक्सी एस8+ 6जीबी रैम

सैमसंग गैलेक्सी एस8+ 6जीबी रैम

6.2 इंच क्यूएचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले
ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 9
4/6 जीबी रैम
64/128जीबी रोम
डूअल सिम
डूअल 12 एमपी रियर कैमरा
8एमपी फ्रंट कैमरा
आईरिस स्कैनर
फिंगरप्रिंट
3500mah बैटरी

पैनासॉनिक एल्युगा आई3मेगा

पैनासॉनिक एल्युगा आई3मेगा

5.5 इंच एचडी डिस्प्ले
1.3 GHz ऑक्टा कोर 64 बिट मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर
3जीबी रैम
16जीबी इंटरनल मैमोरी
डूअल सिम
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
13एमपी रियर कैमरा
5 एमपी फ्रंट
4जी VoLTE
4000 mAh बैटरी

यू यूरेका ब्लैक

यू यूरेका ब्लैक

5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले

ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430, 64 बिट प्रोसेसर
4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
हाइब्रिड डूअल सिम
13एमपी रियर कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसर
4जी VoLTE
3000 mAh बैटरी

ओप्पो एफ3 ब्लैक एडिशन

ओप्पो एफ3 ब्लैक एडिशन

5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
1.5 GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6750टी, 64 बिट प्रोसेसर
4जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मैमोरी
डूअल सिम
एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो
13 एमपी रियर कैमरा
16एमपी फ्रंट कैमरा
8एमपी फ्रंट कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसर
4जी VoLTE
3200mAh बैटरी

एसेंशियल फोन

एसेंशियल फोन

5.7 इंच डिस्प्ले
2.45GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर
4जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज
एंड्रायड ओएस
फिंगरप्रिंट सेंसर
13एमपी डूअल आरजीबी + मोनो कैमरा
13 एमपी ट्रू मोनो क्रोम मोड
8एमपी फ्रंट कैमरा
यूएबी टाइप सी
3040mAh बैटरी

नूबिया ज़ेड17

नूबिया ज़ेड17

5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
2.45GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर
8जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज
6जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज
एंड्रायड 7.0 नॉगट
हाइब्रिड डूअल सिम
वॉटर रेजिस्टेंस
12एमपी रियर कैमरा
सेकेंडरी 23एमपी कैमरा
16एमपी फ्रंट कैमरा
फिंगरप्रिंट सेंसर
4जी LTE
3200mAh बैटरी

 
Best Mobiles in India

English summary
Weekly Roundup: Smartphones launched last week. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X