एप्‍पल के नए आईफोन 5 में क्‍या है नया?

|

Camera

Camera

Camera
Sleek Shape

Sleek Shape

Sleek Shape
Front camera

Front camera

Front camera
Screen

Screen

Screen
Side button

Side button

Side button

Read in English 

एप्‍पल का आईफोन 5 बाजार में लांच हो चुका है। आईफोन 5 एप्‍पल के खेमें में मौजूद छठा स्‍मार्टफोन है। एप्‍पल ने दावा किया है कि नया आईफोन 5 अभी तक से आईफोन सीरीज में सबसे हल्‍का, फास्‍ट परफार्मेंस देने वाला स्‍मार्टफोन है। फोन में आईओएस 6 ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ जीपीयू और 4एस का सीपीयू इनबिल्‍ड है। वहीं इसके साइज में नजर डालें तो फोन का आकार 7.6 एमएम मोटा और आईफोन 4एस के मुकाबले 18 प्रतिशत पतला है। आईफोन 5 का कुल भार 112 ग्राम है।

डिस्‍प्‍ले

आईफोन 5 में 4 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1136×640 रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करती है साथ में स्‍क्रीन में 326 पिक्‍सल पर इंच का सपोर्ट मौजूद है। अगर आईफोन 4एस में देखा जाए तो फोन में 3.5 इंच की स्‍क्रीन मौजूद थी।

प्रोसेसर

न्‍यू आईफोन 5 में ए6 चिप इनबिल्‍ड है तो साइज में तो छोटी है लेकिन ए5 चिप के मुकाबले काफी दमदार है। चिप के साथ में 1 जीबी रैम भी दी गई है।

कैमरा

नए आईफोन 5 में कैमरा को थोड़ा अपग्रेड किया गया हैं, फोन में 8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्‍टम

आईफोन 5 में 6 जनरेक्‍शन आईओएस दिया गया है जो फास्‍ट परफार्मेंग देता है।

कनेक्‍टीविटी

आईफोन 5 में कनेक्‍टीविटी के लिए 4जी एलटीई वॉयरलैस नेटर्वक के साथ 3जी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में सीडीएमए और एचएसपीडीए सपोर्ट भी मौजूद है।

बैटरी

एप्‍पल के नए स्‍मार्टफोन में 3जी नेटर्वक के दौरान 8 घंटे का टॉक टाइम, 10 घंटे ब्राउजिंग की सुविधा, 40 घंटे म्‍यूजिक प्‍ले और 225 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम मिलता है।

कीमत

एप्‍पल आईफोन 5 को बाजार में ब्‍लैक और व्‍हाइट में लांच किया है, फोन 16/32/64 मैमोरी ऑप्‍शन उपलब्‍ध हैं। एप्‍पल ने नए आईफोन 5 की कीमत में कोई बढ़ोत्‍तरी नहीं की है। आईफोन 4एस की तरह आईफोन 5 भी 16 जीबी 11,038 रुपए (199 डॉलर), 32 जीबी 16,585 रुपए (299 डॉलर) और 64 जीबी 22,131 रुपए (399 डॉलर) में मिल रहा है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X