हाईएंड स्मार्टफोन को क्यों टक्कर दे रहा है ले 1एस!

By Agrahi
|

लेईको के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ले 1 एस ने मार्केट में एक अलग और खास जगह बना ली है। लेकिन फोन को खरीदने से पहले एक रियलिटी चेक करना बेहद जरुरी है। ले 1एस स्मार्टफोन बेहद शानदार है। फोन का डिजाईन कमल का है, टेक्नोलॉजी में भी यह फोन अव्वल है। फोन के फीचर्स, इंटीग्रेशन का यूनिक मॉडल ये सब चीजें हैं जो इसे नंबर वन बनाती हैं।

पढ़ें: ये 5 स्मार्ट टेक्नोलॉजी और गैजेट्स हैं बेहद जरुरी!

ले1एस में ट्रेंडी फुल मेटल यूनी बॉडी दी गयी है। फोन का मेटल डिजाईन न केवल इसके लुक्स और बेहतर बनता है बल्कि सिग्नल रिसीव करने की क्षमता को भी बढ़ाता है। रेडमी नोट 3 से कंपेयर करने पर पता चलता है कि ले1 एस 13 प्रतिशत कम पतला है। यह 7.5एमएम है जबकि रेडमी नोट 3 8.6एमएम है। इसमें बेज़ल लेस डिजाईन दिया गया है जो अपने आप में यूनिक डिजाईन है।

इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह फोन जब से चाइना में लॉन्च हुआ है तब टॉप सेलर बना हुआ है। साथ ही केवल दो महीनों में इस फोन की 2 मिलियन यूनिट्स बिक चुकी हैं व फोन ने कई इंडस्ट्री रिकार्ड्स भी बनाए हैं। कंपनी के देश में 555 सर्विस सेंटर हैं। जो कि सभी प्राइम लोकेशन में मौजूद हैं। साथ ही कंपनी की टोल फ्री सर्विस भी है जो कि 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
आइए नजर डालते हैं फोन के कुछ अन्य फीचर्स पर-

#1

#1

प्रोसेसर की बात करें तो भी ले1एस ज्यादा पावरफुल है। ले1एस में ऑक्टा कोर 2.2 GHz सीपीयू प्रोसेसर है जबकि श्याओमी के डिवाइस में हेक्सा कोर 1.8 GHz प्रोसेसर दिया गया है।

#2

#2

इसके अलावा यदि कीमत की बात की जाए तो ले1एस 1000 रुपए सस्ता है और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट के साथ आता है। जो कि इसे क्विक चार्ज में भी मदद करता है। यह फोन केवल 5 मिनट के चार्ज पर 3.5 घंटे का टॉक टाइम देता है। इसका रिवर्सेबल यूएसबी टाइप सी कनेक्टर इसे टेक्नोलॉजी के रूप से अपने कम्पटीशन से बेहतर बनाता है।

#3
 

#3

ले1एस में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गयी है। जबकि ये फीचर इन दिनों केवल हाई प्राइस के फोन में दिया गया है।

#4

#4

इसके अलावा फोन में 4के विडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी है जो कि इसके मुकाबले के किसी फोन में नहीं है। ले 1एस एक बजट पॉवरहाउस है। साथ ही गेम खेलने वालों के लिए यह एकदम सही है।

#5

#5

इस फोन में 3जीबी रैम भी दी गई है। जो की फ़ोन की परफॉरमेंस को स्मूथ रखेगी।

Product NameLeEco Le 1SXiaomi Redmi Note 3
1Price in INR1099911999
SIM / BandDual Sim, Dual 4G, Wi-FiDual Sim, Dual 4G, Wi-Fi
ProcessorOcta-core, 2.2 GHz, Helio X10 TurboHexa – Core, 1.8GHz, Qualcomm MSM8956 Snapdragon 650
RAM / ROM3 GB RAM, 32 GB inbuilt3 GB RAM, 32 GB inbuilt
Display5.5 inches, FHD 1920 x 1080 pixels, IPS5.5 inches, FHD 1920 x 1080 pixels, IPS
OSAndroid v5.0.2 eUIAndroid 5.1.1 Lollipop, MiUi 7
Body TypeAll Metal Uni BodyAll Metal
Fingerprint SensorYesYes
Gorilla GlassGorilla Glass 3No
IR BlasterYesYes
USB Type C with Quick ChargeYesNo
4k Video RecordingYesYes
 
Best Mobiles in India

English summary
The sub 12,000 smartphone price band category is buzzing with options for consumers with top brands launching models offering flagship features at a value price. But, it is important to do a reality check than to just go by the 'hype' created.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X