श्याओमी के दो नए दमदार स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस लॉन्च

By Agrahi
|

श्याओमी ने अपने दो नए दमदार स्मार्टफोन मैदान में उतार दिए हैं। ये दोनों नए फोन एमआई 5एस और एमआई 5एस प्लस बीजिंग में एक इवेंट के दौरान पेश किए गए हैं। कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन में मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। साथ ही कंपनी के एमआई 5एस प्लस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। श्याओमी के दोनों नए स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 SoC प्रोसेसर के साथ आएंगे।

भारत में जल्‍द ही लांच ये होंगे धमाकेदार फोनभारत में जल्‍द ही लांच ये होंगे धमाकेदार फोन

श्याओमी के दो नए दमदार स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस लॉन्च

श्याओमी एमआई 5एस स्मार्टफोन के 3जीबी रैम की कीमत सीएनवाई 1,999 यानि कि करीब 20,000 रुपए है जबकि इसके 4जीबी रैम वैरिएंट की कीमत सीएनवाई 2,299 यानि करीब 22,900 रुपए है। श्याओमी के एमआई 5एस प्लस की बात करें तो इसका 4जीबी रैम वैरिएंट सीएनवाई 2,299 यानि करीब 22,900 रुपए का है। वहीं इसके 6जीबी रैम वैरिएंट की कीमत सीएनवाई 2,599 यानि करीब 26,000 रुपए है।

आधी कीमत पर उपलब्‍ध हैं ये सुपर स्‍मार्टफोनआधी कीमत पर उपलब्‍ध हैं ये सुपर स्‍मार्टफोन

चलिए एक नज़र डालते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस के कुछ खास फीचर्स पर-

फुल एचडी डिस्प्ले

फुल एचडी डिस्प्ले

श्याओमी एमआई5एस स्मार्टफोन में 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ इसमें 16 अल्ट्रा-ब्राइट एलईडी लाइट दिए गए हैं, जिससे फोन की ब्राइटनेस बढ़ाई जा सके। जबकि एमआई 5एस प्लस में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी है,इसमें 550 निट्स ब्राइटनेस और एनटीएससी 94 प्रतिशत कलर गैमट है।

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप

एमआई 5एस प्लस के खास कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जो कि दो 13 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। एक कलर के लिए और एक ब्लैक और वाइट के लिए। श्याओमी का एमआई5एस स्मार्टफोन 12 मेगापिक्सल के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में 4 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।

दमदार प्रोसेसर

दमदार प्रोसेसर

एमआई5एस में 2.15 GHz स्नैपड्रैगन 821 SoC प्रोसेसर है और एमआई 5एस प्लस में 2.35GHz स्नैपड्रैगन 821 SoC प्रोसेसर है। इसके होम बटन पर अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम

श्याओमी एके दोनों नए स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस एंड्रायड मार्शमेलो पर काम करते हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी और कनेक्टिविटी

एमआई5एस में 3200mAh बैटरी दी गई है जबकि एमआई 5एस प्लस 3800mAh बैटरी दी गई है। इसमें क्विक चार्जिंग फीचर्स सपोर्ट भी है। यानी कि बेहद जल्द ही फोन की बैटरी चार्ज हो जाएगी।

धांसू स्टोरेज

धांसू स्टोरेज

दोनों फोन दो वैरिएंट में पेश हुए हैं, जहां श्याओमी एमआई 5एस का एक वैरिएंट 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा जबकि दूसरा वैरिएंट 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। एमआई 5एस प्लस में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वैरिएंट है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi Launched Mi 5s and Mi 5s plus smartphone, price and specification. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X