श्‍याओमी रेडमी 3एस के बारे में जाने 5 खास बातें

By Aditi
|

भारत में हाल ही में श्‍याओमी ने रेडमी 3एस को लांच किया है जो कि काफी सारे फीचर्स के साथ यूजर्स को प्रभावित करने में कामयाब हो रहा है।

 
श्‍याओमी रेडमी 3एस के बारे में जाने 5 खास बातें

श्‍याओमी लाया दिवाली ऑफर, मात्र 1 रुपए में दे रहा है डिवाइसश्‍याओमी लाया दिवाली ऑफर, मात्र 1 रुपए में दे रहा है डिवाइस

हालांकि, यह एक चाइनीज़ कम्‍पनी है लेकिन भारतीय लोगों के बीच इस कम्‍पनी के फोन को लेकर एक खास कॉर्नर बन चुका है जिसकी वजह से इसकी सफलता के आसार ज्‍यादा हैं। इस फोन के स्‍पेशल फीचर्स पर डालें एक नज़र:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

देश में श्‍याओमी का पहला ऑफलाइन एक्‍सक्‍लूसिव फोन

देश में श्‍याओमी का पहला ऑफलाइन एक्‍सक्‍लूसिव फोन

1 अक्‍टूबर से 7500 से भी ज्‍यादा रिटेलर्स के द्वारा इस फोन को भारत में ऑफलाइन उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। अब तक श्‍याओमी के जितने भी फोन भारत में आएं हैं, वो सभी ऑनलाइन थे।

डिस्‍प्‍ले और कैमरा

डिस्‍प्‍ले और कैमरा

रेडमी 3एस प्‍लस में 5 इंच एचडी (1280 x 720पिक्‍सल) आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले है। इस फोन में 13 एमपी का रियर कैमरा है जिसमें पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 का अपेचर दिया गया है। आप इस कैमरे से 1080पी फॉर्मेट की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा, 5 एमपी का है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रोसेसर, रैम और सॉफ्टवेयर
 

प्रोसेसर, रैम और सॉफ्टवेयर

इस फोन में ऑक्‍टा-कोर क्‍वैलकॉम स्‍नैपड्रेगन 430 सीपीयू प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4 x 1.2 GHz Cortex A53 cores+ 4 x 1.5 GHz Cortex A53 cores सहित है। साथ में 2 जीबी LPDDR3 रैम दी गई है। इसके अलावा, इसमें 32 जीबी का इंटरनल स्‍टोरेज है जिसे माईक्रोएसडी कार्ड लगाकर 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें एंड्रायड का 6.0 मार्शमैलो वर्जन दिया गया है।

 

बैट्री, कनेक्टिीविटी और अन्‍य फीचर्स

बैट्री, कनेक्टिीविटी और अन्‍य फीचर्स

श्‍याओमी के रेडमी 3एस में 4,100 एमएएच की बैट्री दी गई है। इसमें फिंगरप्रिट सेंसर भी है। साथ ही आप इसमें ड्यूल सिम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिीविटी के सभी ऑप्‍शन इसमें उपलब्‍ध हैं।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

कीमत, उपलब्‍धता और प्रतिस्‍पर्धा

कीमत, उपलब्‍धता और प्रतिस्‍पर्धा

यह फोन, भारत में 9,499 रूपए में उपलब्‍ध है जो कि गोल्‍ड, सिल्‍वर और ग्रे वेरिएंट में मिल सकेगा। पूर्विका, संगीथा, बिग सी और लॉट मोबाइल डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स इन्‍हें भारत में यूजर्स तक पहुँचाएगे। इसके साथ कूलपैड नोट 5 लांच हुआ था , तो देखना ये है कि इन दोनों में से यूजर्स को कौन आकर्षित कर पाता है। वैसे LeEco Le 1S Eco, Moto G4 और लिनोवो भी इसी प्रतिस्‍पर्धा में आते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Xiaomi has ventured into offline retail market with the launch of Redmi 3S+. The smartphone is priced at Rs 9,499.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X