श्‍यॉओमी मी 6 के खुल गए हैं कुछ राज़

जानिए श्‍याओमी मी6 के कुछ विषेष फीचर्स, जो आ सकते हैं।

By Aditi
|

श्‍याओमी, चीन की एक ऐसी मैनुफैक्‍चरिंग कम्‍पनी है जो लाखों यूजर्स के दिलों में अपनी जगह बना चुकी है। भारत में भी स्‍मार्ट गैजेट्स यूजर्स के बीच इसका बोलबाला है। इसके स्‍मार्टफोन इतने ज्‍यादा यूजर फ्रैंडली होते हैं कि नए यूजर्स भी इसकी ओर डाईवर्ट हो जाते हैं।

श्‍यॉओमी मी 6 के खुल गए हैं कुछ राज़

हाल ही में श्‍याओमी मी6 के कुछ फीचर्स ल़ीक हो गए है जो कि आने वाले कुछ दिनों में लांच किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से ख़ास फीचर्स, मी6 में आ सकते हैं:

ड्यूल-लेंस रियर कैमरा

ड्यूल-लेंस रियर कैमरा

ऐसा सुनने में आ है कि कैमरे की डिजाइन और लुक, बहुत कुछ मी2 के समान है। बस इस फोन में लेफ्ट कॉनर्र पर ड्यूल लेंस कैमरा सेटअप होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। इमेज को ध्‍यान से देखें तो लगता है कि इसमें एलईडी फ्लैश होगा लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा। एक और दावा आया है कि इसमें Sony IMX400 sensor होगा।

स्‍नैपड्रेगन 821
 

स्‍नैपड्रेगन 821

उम्‍मीद है कि इस मॉडल में स्‍नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर का इस्‍तेमाल किया जाएगा, जो कि इन दिनों लेटेस्‍ट है,लेकिन ऐसा निर्णय उन्‍होंने लांचिग में देरी न हो, उसे ध्‍यान में रखते हुए लिया, अन्‍यथा इसमें अपकमिंग स्‍नैपड्रेगन वर्जन आने की कोशिश की गई थी।

मोबाइल फोन से होती हैं ये समस्याएं, कुछ का है बेहद बुरा असरमोबाइल फोन से होती हैं ये समस्याएं, कुछ का है बेहद बुरा असर

कार्ड पर वेरिएंट सेरेमिक बॉडी

कार्ड पर वेरिएंट सेरेमिक बॉडी

हो सकता है कि इस फोन की बॉडी, सेरेमिक बॉडी हो।

फ्लैट डिस्‍प्‍ले

फ्लैट डिस्‍प्‍ले

मी6 का डिस्‍प्‍ले कर्व न होकर फ्लैट हो सकता है। चूँकि इसे मी2 की डिजाइन के समान ही माना जा रहा है ऐसे में इस बात की उम्‍मीद और ज्‍यादा है।

संभावित कीमत

संभावित कीमत

वैसे तो इसकी कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्‍मीद है कि भारत में इसकी कीमत वेरिएंट के हिसाब से, 19000, 22000 और 27500 रूपए हो सकती है, जो 64, 128 और 256 जीबी स्‍टोरेज के हिसाब से यूजर्स के लिए मार्केट में उपलब्‍ध होंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Xiami Mi 6 is rumored to be unveiled in May and here we have the recent rumors including the presence of a ceramic body, dual rear camera lenses, and many others. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X
X