जानिए श्‍याओमी के आने वाले Mi Note 2 के बारे में 5 बातें

By Aditi
|

2016 श्‍याओमी के लिए काफी बिज़ी साल रहा, चाइनीज़ कंपनी ने इस साल कई नए स्‍मार्टफोन मार्केट में लांच किए जिसमें से हाल ही में लांच हुआ मी 5एस और मी 5एस प्‍लस भी शामिल हैं।

 
जानिए श्‍याओमी के आने वाले Mi Note 2 के बारे में 5 बातें

दीवाली फेस्टिवल ऑफ 2016: एक्‍सजेंच करें ये फोनदीवाली फेस्टिवल ऑफ 2016: एक्‍सजेंच करें ये फोन

इस महिने कंपनी मी नोट 2 लांच करने वाली है जिसके फीचरों के बारें में ढेरों क्‍यास लगाए जा रहे हैं। जैसे इसमें ड्युल ऐज स्‍क्रीन होगी जैसे गैलेक्‍सी एस 7 में और नोट 7 में दी गई है, आज हम आपको 5 ऐसे ही फीचरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले मी नोट 2 में हो सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ड्युल लिड डिस्‍प्‍ले

ड्युल लिड डिस्‍प्‍ले

अभी तक फोन के बारे में जो भी लीक हुए हैं उन्‍हें देखते हुए कहा जा सकता है नोट 2 में क्‍यूएचडी डिस्‍प्‍ले होगा, हो सकता है स्‍मार्टफोन को अलग-अलग वैरियंट में लांच किया जाए जिसमें 5.5 इंच 1080 पिक्‍सल डिस्‍प्‍ले होगा और दूसरे में 5.7 इंच ड्युल डिस्‍प्‍ले होगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

पॉवरफुल हार्डवेयर

पॉवरफुल हार्डवेयर

श्‍याओमी मी नोट 2 फ्लैगशिप डिवाइस हो सकती है इसके लिए कंपनी हो सकता है लेटेस्‍ट स्‍नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम के साथ डिवाइस लांच करें। उम्‍मीद की जा रही है फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वैरियंट के साथ लांच किया जाएगा।

मी 5एस प्‍लस का कैमरा हो सकता है
 

मी 5एस प्‍लस का कैमरा हो सकता है

श्‍याओमी मी नोट 2 को उसी कैमरे के साथ लांच कर सकता है जो मी 5 एस प्‍लस में दिया गया है, मी 5एस प्‍लस में ड्युल रियर कैमरा 2 16 मेगापिक्‍सल सेंसर के साथ लगा हुआ है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

पॉवरफुल बैटरी

पॉवरफुल बैटरी

आने वाले मी नोट 2 में 4,000 एमएएच तक की बैटरी हो सकती है जिसमें क्‍विक चार्जिंग 3.0 सपोट भी होगा।

एंड्रायड नगेट

एंड्रायड नगेट

खबरे ये भी मिल रहीं है कि श्‍याओमी नए फोन में मीयूआई 9 टेस्‍ट कर रही है जो मी नोट 2 के साथ बाजार में आ सकता है, वैसे हम आपको बता दें मीयूआई 9 एंड्रायड के लेटेस्‍ट नगेट ओएस बेस इंटरफेज़ है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
2016 has been a busy year for Xiaomi. The Chinese tech giant has been launching new smartphones now and then. They recently launched the Mi 5s and Mi 5s Plus in China.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X