भारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातें

By Agrahi
|

श्याओमी इस साल भारतीय मार्केट पर ज्यादा ध्यान दे रहा है, इसी के चलते कंपनी अब तक भारत में कई स्मार्टफोन पेश कर दी हैं। जिसमें रेड्मी नोट 3, श्याओमी एमआई5 और मी मैक्स फैबलेट शामिल हैं।

कम कीमत में बड़ी बैटरी : ये हैं 10 बेस्ट फोनकम कीमत में बड़ी बैटरी : ये हैं 10 बेस्ट फोन

भारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातें

श्याओमी ने अब अपने वादे के मुताबिक रेड्मी 3एस और रेड्मी 3एस प्राइम भारत में पेश कर दिए हैं। इनकी कीमत 6,999 रुपए से शुरू होती है।

10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन10,000 रु से भी कम में मिल रहे हैं ये टॉप 10 4जी स्मार्टफोन

श्याओमी के ये दोनों ही स्मार्टफोन पहले ही चाइना मार्केट में दो वैरिएंट में लॉन्च हो चुका है। श्योमी रेड्मी 3एस 6,999 रुपए में मिलेगा जबकि रेड्मी 3एस प्राइम आपको 8,999 रुपए में मिल रहा है।

डिज़ाइन

डिज़ाइन

श्याओमी स्मार्टफोन के डिज़ाइन की बात करें तो यह Mi 4 और रेड्मी नोट 3 का मिला जुला रूप है। यह स्मार्टफोन 8.5mm मोटा है और इसका वजन करीब 144 ग्राम है। डिवाइस की मेटल बॉडी इसे प्रीमियम लुक देती है।

बैटरी

बैटरी

रेड्मी 3एस और रेड्मी 3एस प्राइम में 4100mAh पॉवर की बैटरी दी गई है। जो कि रेड्मी 2 में दी गई बैटरी का दोगुना है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद यह फोन रेड्मी 2 से पतला है।

प्रोसेसर
 

प्रोसेसर

रेड्मी 3एस में ऑक्टा कोर क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर,1.1GHz अड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है।

स्टोरेज

स्टोरेज

यह स्मार्टफोन स्टोरेज के मामले में दो वैरिएंट में आता है, एक में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरे में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसका 3जीबी रैम वैरिएंट रेड्मी 3एस प्राइम है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाकर 128जीबी तक कर सकते हैं।

डिस्प्ले

डिस्प्ले

स्मार्टफोन की स्पेसीफिकेशन के बारे में बात करें तो रेड्मी 3एस में 5इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है।

कैमरा

कैमरा

रेड्मी 3एस 13मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आता है। जिसमें एलईडी फ़्लैश, पीडीएएफ, एफएचडी 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है।

सॉफ्टवेर

सॉफ्टवेर

रेड्मी 3एस में एमआईयूआई 7 के साथ एंड्रायड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह डिवाइस जल्दी ही एमआईयूआई 8 अपडेट पा सकता है, जिसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी एड हो जाएंगे।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी

रेड्मी 3एस में कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ आदि विकल्प दिए हैं।

फिंगरप्रिंट स्कैनर

फिंगरप्रिंट स्कैनर

रेड्मी 3एस प्राइम में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो कि स्मार्टफोन को काफी कम समय में अनलॉक कर देता है। साथ ही इस स्कैनर से फोन की सिक्योरिटी और बढ़ जाती है।

कीमत

कीमत

श्योमी रेड्मी 3एस 6,999 रुपए में मिलेगा जबकि रेड्मी 3एस प्राइम आपको 8,999 रुपए में मिल रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi redmi 3s Prime launched in India at rs.8,999. Xiaomi has launched many devices in India this year now the company has come up with 2 new smartphones.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X