दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

By Agrahi
|

चाइना की स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपने हाल ही में पेश किए स्मार्टफोन रेड्मी नोट 3 की 6 लाख यूनिट्स भारत में बेच दी हैं। कंपनी इस बात का एलान्कारते हुए कहा है कि यह 6लाख यूनिट्स केवल दो महीने की वीक्ली सेल में बेचे गए हैं।

<strong>डार्क वेब की दुनिया, जिससे अनजान हैं आप!</strong>डार्क वेब की दुनिया, जिससे अनजान हैं आप!

दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

श्याओमी के वाईस प्रेसिडेंट ह्यूगो बर्रा ने इस खबर का एलान अपने फेसबुक पोस्ट में किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

आपको बता दें कि श्याओमी का स्मार्टफोन रेड्मी नोट 3 इस वर्ष मार्च माह में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अपने इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दी हैं।

व्हाट्सएप में करना चाहते हैं वीडियो कॉल, फॉलो करें ये 3 स्टेप्स!व्हाट्सएप में करना चाहते हैं वीडियो कॉल, फॉलो करें ये 3 स्टेप्स!

जिसके साथ ही इसका प्लस पॉइंट है इसकी कम कीमत। यह फोन वैरिएंट में उपलब्ध है, इसका 2जीबी वैरिएंट 9,999 रुपए का है, जबकि इसका 3जीबी वाला वैरिएंट 11,999 रुपए का है।

दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!
आये नज़र डालते हैं इसके कुछ शानदार फीचर्स पर-
दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

<strong>रेडिएशन का हव्‍वा हुआ खत्‍म, अब मोबाइल से नहीं कोई डर</strong>रेडिएशन का हव्‍वा हुआ खत्‍म, अब मोबाइल से नहीं कोई डर

डिस्प्ले
रेड्मी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। इसकी रेसोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इसका आईपीएस डिस्प्ले 178 डिग्री व्यू एंगल देता है।

दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर बेस एमआईयूआई 7 पर काम करता है। फोन में 4जी ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है, जिसमें एक माइक्रो और नैनो का विकल्प है।

दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

रैम व इंटरनल मैमोरी
इस हैंडसेट का 2जीबी रैम वाला वैरिएंट 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जबकि इसके 3जीबी रैम वैरिएंट में 32 इनबिल्ट स्टोरेज है।

क्‍या आपके फोन में है ये ऐप, जानिए इसके 5 फायदे ?क्‍या आपके फोन में है ये ऐप, जानिए इसके 5 फायदे ?

दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

प्रोसेसर
शाओमी रेडमी नोट 3 के नए वेरिएंट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर , 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला फोर कॉर्टेक्स-ए53 कोर और 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला टू कॉर्टेक्स-ए72, का इस्तेमाल किया गया है।

दो महीने में रेड्मी नोट 3 स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट्स बिकीं!

कैमरा व बैटरी
स्मार्टफोन में 16मेगापिक्सल का रियर दिया है साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4050mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Best Mobiles in India

English summary
xiaomi sells 600,000 units of redmi note 3 in India. Company's vp announced this through his facebook post.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X