क्‍या जोलो का नया स्‍मार्टफोन प्राइम आपकी पॉकेट में होगा फिट

By Rahul
|

जोलो ने एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप बेस नया बजट स्‍मार्टफोन मार्केट में लांच किया, जोलो प्राइम नाम के नए हैंडसेट को कंपनी ने 5,699 रुपए में उतारा है।

जो सीधी टक्‍कर माइक्रोमैक्‍स कैनवास स्‍पार्क को देगा क्‍योंकि स्‍पार्क का मार्केट प्राइज 5486 रुपए है जो प्राइम के लगभग बराबर ही है। जोलो प्राइम जल्‍द रीटेल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा।

पढ़ें: अब रात में मोबाइल ऑफ करने की जरूरत नहीं

क्‍या जोलो का नया स्‍मार्टफोन प्राइम आपकी पॉकेट में होगा फिट

इसके फीचरों पर नजर डालें तो प्राइम में ड्युल सिम के साथ 4.5 इंच की आइपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 480x854 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। स्‍क्रीन में दी गई पिक्‍सल डेंसिटी 218 पिक्‍सल पर इंच है। पॉवर के लिए फोन में 1.3 गीगाहर्ट मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर दिया गया है साथ में 1 जीबी रैम और माली 400 एमबी जीपीयू।

पढ़ें: क्‍या सच होगी आईफोन 6एस पर की गई इनकी भविष्यवाणी

क्‍या जोलो का नया स्‍मार्टफोन प्राइम आपकी पॉकेट में होगा फिट

इन सबके अलावा फोन में की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। कैमरे में नजर डालें तो फ्रंट में 5 मेगापिक्‍सल का ऑटोफोकस मेन कैमरा लिड लाइट के साथ लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ 0.3 मेगापिक्‍सल का वीजिए कैमरा लगा हुआ है।

क्‍या जोलो का नया स्‍मार्टफोन प्राइम आपकी पॉकेट में होगा फिट

जोलो प्राइम में दी गई 1800 एमएएच की बैटरी 2जी में 20.8 घंटे का टॉक टाइम देती है और 3जी में 10 घंटे का जबकि 2जी में 500 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम और 3जी में 400 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xolo on Thursday on launched a new Android 5.0 Lollipop-based budget handset in India, the Xolo Prime. Priced at Rs. 5,699, the smartphone is set to compete with the Micromax Canvas Spark, a recently launched budget smartphone also running Android 5.0 Lollipop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X