23,499 रुपए में हुआ था लांच अब मिल रहा है 6,999 रुपए में

|

ऐसा लगता है योटाफोन को भारतीय स्‍मार्टफोन मार्केट ज्‍यादा रास नहीं आया तभी 23,499 रुपए के फोन की कीमत 6,999 कर दी है। जी हां दोस्‍तों आप सही सुन रहे हैं योटाफोन ने 2014 अक्‍टूबर में ई-इंक डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा था जिसके दाम उस समय 23,499 रुपए थे मगर इसे कुछ खास कामयाबी नहीं मिली।

हालाकि इसमें दो स्‍क्रीन की खूबी दी गई थी जिसमें साधारण स्‍मार्टफोन की तरह एक स्‍क्रीन दी गई थी और दूसरी तरफ इंकजेट स्‍क्रीन दी गई थी जैसे ईबुक रीडर में आपको मिलती है। इस स्‍क्रीन की खास बात है अगर आप किताबें पढ़नें के शौकीन है तो फोन में देर तक ढेरों ईबुक पढ़ सकते हैं।

पढ़ें: बैंड के साथ माइक्रोमैक्‍स ने रखा हेल्‍थ सेगमेंट में कदम

23,499 रुपए में हुआ था लांच अब मिल रहा है 6,999 रुपए में

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंपनी ने अपने फोन के दामों में कमी की हो इससे पहले भी फोन की कीमत से 8,999 रुपए कंपनी कम कर चुकी है। इसे देखकर ये कहा जा सकता है कि कंपनी अपने अगले फोन योटाफोन 2 के लिए सभी रास्‍ते खोल रही है। वैसे इस समय योटाफोन का 32 जीबी वर्जन 6,999 रुपए में मिल रहा है।

23,499 रुपए में हुआ था लांच अब मिल रहा है 6,999 रुपए में

इसके फीचरों पर नजर डालें तो योटाफोन में 4.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है साथ में 1.7 गीगाहर्ट ड्युल कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 1800 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्‍सल का मेनकैमरा दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The YotaPhone 2, with AMOLED on the front and E Ink on the back, is already quite a striking handset thanks to its dual-screen design.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X