लांच हुआ 3777 रुपए का फोन, 32 जीबी स्टोरेज के साथ

ज़ेन मोबाइल्स ने अपना शानदार बजट स्मार्टफोन ज़ेन सिनेमैक्स 2+ पेश किया है। कम कीमत में इस फोन में काफी बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं।

By Agrahi
|

भारतीय मोबाइल मेकर कंपनी ज़ेन मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन ज़ेन सिनेमैक्स 2+ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन 3,777 रुपए रखी गयी है। यह स्मार्टफोन आपको केवल शॉपक्लू पर मिलेगा। ज़ेन सिनेमैक्स 2+ बजट श्रेणी में स्मार्टफोन देखने वाले यूज़र्स के लिए शानदार है।

भूल गए हैं फोन लॉक पैटर्न तो ऐसे करें अनलॉकभूल गए हैं फोन लॉक पैटर्न तो ऐसे करें अनलॉक

लांच हुआ 3777 रुपए का फोन, 32 जीबी स्टोरेज के साथ

<strong>व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें</strong>व्‍हाट्सएप पर मीडिया को ऑटो-डाउनलोड होने से कैसे रोकें

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन में थोड़ा पुराना ओएस दिया गया है। साथ ही इसकी रैम भी 1 जीबी है, हालाँकि कम कीमत में यह काफी शानदार है। चलिए आइए नजर डालते हैं इस फोन के कुछ अन्य फीचर्स पर-

मॉयजियो एप में आने वाली दिक्‍कतों का हलमॉयजियो एप में आने वाली दिक्‍कतों का हल

5. 5 इंच की स्क्रीन

5. 5 इंच की स्क्रीन

ज़ेन सिनेमैक्स 2+ स्मार्टफोन 5. 5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। आपको यह स्क्रीन कई महँगे फोन में नहीं मिलेगी। काम बजट में यह स्क्रीन कमाल है।

लॉलीपॉप एंड्रायड

लॉलीपॉप एंड्रायड

फोन ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप एंड्रायड पर काम करता है। इसमें 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

1 जीबी की रैम

1 जीबी की रैम

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 1 . 3 GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ ही इसमें है 1 जीबी की रैम।

3जी कनेक्टिविटी

3जी कनेक्टिविटी

फोन 3जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा, इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई भी दिया गया है। फोन में 2900 mAh की बैटरी दी है।

कैमरा

कैमरा

कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बजट यूज़र्स के लिए बेहतर है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Zen mobiles has launched zen max 2+ at rs 3777. Read more about its price and specifications in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X