ज़ोपो स्पीड 8: ये है दुनिया का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर वाला स्‍मार्टफोन

By Agrahi
|

ज़ोपो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ज़ोपो स्पीड 8 को एमडब्ल्यूसी में औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बढ़ी खासियत है कि यह मीडियाटेक के लेटेस्ट हेलिओ एक्स 20 डेका कोर प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

क्या आपका फोन बार-बार बजता है, या आपको होता है भ्रम!

हेलिओ एक्स 20 के साथ ही ज़ोपो स्पीड 8 में कई अन्य अच्छे फीचर्स हैं। इस स्मार्टफोन में 4जीबी की दमदार रैम है और इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है। फोन में 3,600 mAh बैटरी और 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल का शानदार रियर कैमरा है।

फोन चार्ज करने वाली इस स्मार्ट टेबल की ये हैं 5 खासियत!

आइए नजर डालते हैं फोन के 10 धमाकेदार फीचर्स पर-

#1

#1

यह फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें मीडियाटेक हेलिओ एक्स 20 डेका कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ यह फोन एकदम पावरफुल परफॉरमेंस देने का दावा करता है।

#2

#2

फोन में 3,600 mAh बैटरी है जो कि बेहद कमाल है।

#3
 

#3

ज़ोपो के इस फ्लैगशिप फोन में 21 मेगापिक्सल कैमरा है, जो कि ऑटो फोकस, डुअल टोन एलईडी फ़्लैश फीचर्स सेल्स है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया है।

#4

#4

फोन में रिवर्सिबल कनेक्टर व फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

#5

#5

हाल ही में लॉन्च हुए कई स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इससे फोन की सिक्योरिटी और भी बेहतर हो जाती है। कंपनी का कहना है कि यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए 0.3 सेकंड्स में अनलॉक कर सकते हैं।

#6

#6

फोन का एक और शानदार फीचर है इसका ओएस। यह फोन लेटेस्ट एंड्रायड मार्शमेलो 6.0 पर काम करता है।

#7

#7

फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। दोनों में ही 4जी एलटीई सपोर्ट भी दिया गया है।

#8

#8

फोन में 4जीबी की दमदार रैम है। जो कि इसकी परफॉरमेंस को और बेहतर करेगी।

#9

#9

फोन की कीमत 299 डॉलर रखी गयी है। कहा जा रहा है कि यह 12 अप्रैल से चाइना में उपलब्ध होगा।

#10

#10

ज़ोपो स्पीड 8 के साथ ही कम्पनी ने ज़ोपो स्पीड 7सी पेश किया है, यह एक बजट स्मार्टफोन है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Zopo speed 8 with latest Processor and OS. Along with the Helio X20, the Zopo Speed 8 packs in some great specs like 4GB of RAM, 32GB of internal storage, a big 3,600 mAh battery and a 5.5-inch Full HD display. The smartphone also has a 21MP camera with flagship-level performance.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X