ऑनलाइन दिखा ज़ेडटीई बीवी0800 स्मार्टफोन, जानिए इसकी 5 खास बातें

ज़ेडटीई के नए स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं, जिसके अनुसार फोन कई शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है।

By Agrahi
|

इन दिनों ऐसा मुश्किल ही हो पता है कि किसी प्रोडक्ट के सामने आने से पहले उसके फीचर्स और जानकारी लीक न हो। खासकर टेक्नोलॉजी फील्ड में तो ऐसा नामुमकिन है। ऑनलाइन दुनिया में जिस लेटेस्ट डिवाइस की खबरें लीक हुई हैं वो है ज़ेडटीई का बीवी0800 स्मार्टफोन। जिसे जीएफएक्सबेंच पर स्पॉट किया गया है।

<strong>एचटीसी बोल्ट बिना हैडफ़ोन जैक और नए एंड्रायड नॉगट के साथ हुआ लॉन्च</strong>एचटीसी बोल्ट बिना हैडफ़ोन जैक और नए एंड्रायड नॉगट के साथ हुआ लॉन्च

ऑनलाइन दिखा ज़ेडटीई बीवी0800 स्मार्टफोन, जानिए इसकी 5 खास बातें

ज़ेडटीई बीवी0800 डिवाइस की सभी जानकारी और स्पेसिफिकेशन आपको जीएफएक्सबेंच पर मिल जाएंगे। आइए जरा नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर और देखते हैं कि क्या कुछ खास मिलेगा इसमें यूज़र्स को।

<strong>15 नवंबर को जियोनी का डबल धमाल, आप भी रहें तैयार!</strong>15 नवंबर को जियोनी का डबल धमाल, आप भी रहें तैयार!

एंड्रायड 7.0 नॉगट

एंड्रायड 7.0 नॉगट

ज़ेडटीई बीवी0800 की सबसे खास बात है कि यह एंड्रायड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 7.0 नॉगट पर काम करता है। जीएफएक्सबेंच पर हुई लिस्टिंग के अनुसार ज़ेडटीई में यह लेटेस्ट ओएस और उसके शानदार फीचर्स होंगे।

5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले

5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले

जीएफएक्सबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। हालाँकि लिस्टिंग में स्मार्टफोन के डिस्प्ले प्रोटेक्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑक्टा कोर सीपीयू और 3जीबी रैम
 

ऑक्टा कोर सीपीयू और 3जीबी रैम

जीएफएक्सबेंच रिकॉर्ड्समें बताया गया है कि ज़ेडटीई बीवी0800 स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 सीपीयू, 1.4 GHz दिया गया है। इसके साथ अड्रेनो 505 जीपीयू और 3जीबी रैम भी दी है।

32 जीबी इंटरनल मैमोरी

32 जीबी इंटरनल मैमोरी

लिस्टिंग में स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज के बारे में जानकारी दी है, ज़ेडटीई बीवी0800 स्मार्टफोन में 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। जिसमें 23जीबी इंटरनल मैमोरी की यूज़ के लिए उपलब्ध होगी।

12एमपी फ्रंट और रियर कैमरा

12एमपी फ्रंट और रियर कैमरा

जीएफएक्सबेंच के अनुसार स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन सिंगल सिम कार्ड सपोर्ट करता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
ZTE BV0800 smartphone spotted online: 5 Things you Should Know Hindi. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X