दूसरे स्‍मार्टफोन से अलग है जेडटीई का एफटीवी फोन

|
दूसरे स्‍मार्टफोन से अलग है जेडटीई का एफटीवी फोन


मोबाइल फोन में रोज़ नए नए प्रयोग होन के कारण अब टीवी चैनलों में भी मोबाइल के दा्रा ग्राहकों के बीच में अपनी पहचान बनाने की होड सी मच चुकी है। तभी तो हैंडसेट कंपनिया एक दूसरे से अलग मोबाइल बाजार में उतार रहीं है। इनमें से एक जेडटीइ भी है। जिसके खेमें में एक ऐसा मोबाइल है जो दूसरे मोबाइलों से बिल्‍कुल अलग है। जेडटीइ का नया फोन फैशन टीवी फोन नाम से जाना जाता है।

यह फोन देखने में खास और अलग अलग डिजाइन और रंगों में उपलब्‍ध है। इस पर एफ टीवी कर लोगो लगा हुआ है जो सफेद, गोल्‍ड और काले रंग में उपलब्‍ध है। इस फोन का आकार 116 x 56.5 x 11.8 एमएम और भार 110 ग्राम है। इसकी 3.5 इंच की अमोल्‍ड मल्‍टी टच स्‍क्रीन का रेजुलूशन 480 x 800 पिक्‍सल है। इसमें 150 एमबी की इंटरनल स्‍टोरेज के साथ 512 एमबी रौम दिया हुआ है जिसके साथ ही आपको 2 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड मिलेगा। इसके अलावा आप अपनी सुविधा अनुसार 32 जीबी तक मेमोरी बढा भी सकते हैं।

पढ़ें: माइक्रोमैक्‍स ने लांच किए 2 नए स्‍मार्टफोन, ए110 सुपरफोन कैनवास 2 और ए90एस सुपरफोन पिक्‍सल

यह फोन गूगल एंड्राएड 2.2 फ्रोयो ओएस पर रन करता है और साथ ही इसमें 600 मेगाहर्ज का कॉवाल्‍कम प्रोसेसर भी लगा हुआ है। फोटो कैपचरिंग के लिए इसमें 3.15 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया है जिसका रेजुलूशन 2048 x 1536 पिक्‍सल है। कनेक्‍टिविटी के लिए इसमें वैप, ब्‍लूटूथ और जीपीआरएस आदि दिए हुए हैं।

फोन में काफी एफ टीवी के एप्‍पलीकेशन दिए हुए हैं जिसमें वॉलपेपर, वीडियो और पोर्टल आदि दिए गए हैं जो उन लोगों के लिए खास महत्‍व रखते हैं जिन्‍हें फैशन में खास रुची है।

जेडटीई फैशन टीवी फोन में दिए गए फीचरों पर एक नजर

  • 116 x 56.5 x 11.8 एमएम फोन साइज

  • 110 ग्राम भार

  • जीएसएम हैंडसेट

  • 3.5 इंच की एमोल्‍ड कैपेसिवि मल्‍टीटच स्‍क्रीन

  • 480 x 800 पिक्‍सल स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन

  • 3.5 एमएम ऑडियो जैक

  • 150 एमबी इंटरनल मैमोरी

  • 512 एमबी रोम

  • माइक्रोएडी कार्ड सपोर्ट

  • गूगल एंड्रायड फ्रोयो आएस

  • क्‍वालकॉम MSM7227 चिप

  • 600 MHz ARM 11प्रोसेसर

  • एड्रीनो प्रोसेसिंग 200 यूनिट

  • 1250 एमएएच लियॉन बैटरी, 4 घंटे का टॉक टाइम और 192 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम
पढ़ें: टॉप 5 इंटरनेट सर्फिंग प्‍लस वॉयस कॉलिंग टैबलेट्स
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X