17,000 रुपए के अंदर ले आईए शानदार आवाज वाले ये स्‍पीकर

|

म्‍यूजिक के शौकीनों के लिए हम आज 7 ब्रांडेड और हाई क्‍वालिटी साउंड वाले स्‍पीकर लाए हैं जिनमें आप हैंड फ्री कॉल भी कर सकते हैं। यानी अगर आप सफर के दौरान फोन पर बात नहीं कर सकते तो इन स्‍पीकरों की मदद से अपने फोन में आ रही कॉल को रिसीव करें और स्‍पीकरों में लगे माइक्रोफोन की मदद से आराम से बात कर सकते हैं साथ ही इनका साइज भी काफी पोर्टेबल है जिनकी मदद से आप इन्‍हें पिक्‍निक और सफर के दौरान आराम से कैरी कर सकते हैं।

Bose SoundLink Mini

Bose SoundLink Mini

अपने बेहतरीन साउंड के लिए पूरी दुनिया में मशहूर बोस के साउंड लिक मिनी स्‍पीकर अपने कॉम्‍पेक्‍ट साइज की वजह से आपको पसंद आएंगे। साउंड लिंक में ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी दी गई है जिसकी मदद से आप अपने फोन या फिर ब्‍लूटूथ एमपी3 प्‍लेयर से स्‍पीकरों को कनेक्‍ट करें म्‍यूजिक का मजा ले सकते हैं। इसमें माइक्रोफोन सपोर्ट नहीं है यानी आप फोन कॉल के दोरान स्‍पीकर को कनेक्‍ट नहीं कर सकते। एक बार फुल चार्ज होने पर स्‍पीकर 6.5 घंट का प्‍लेबैक टाइम देते हैं।
कीमत- 16,200 रुपए

JBL Charge

JBL Charge

अगर आप सफर के दौरान बेहतरीन म्‍यूजिक का मजा लेना चाहते हैं जो जेबीएल चार्ज खरीद सकते हैं। इसकी डिजाइन आपको पसंद आएगी। जेबीएल चार्ज में महीन बीट साउंड भी क्‍लियर सुनाई देता है। इसमें माइक के साथ हैंड फ्री कॉल सपोर्ट भी दिया गया है यानी आप फोन से इसे कनेक्‍ट करके बात भी कर सकते हैं। स्‍पीकरों को फुल चार्ज करने पर 10 घंटे का प्‍लेबैक टाइम मिलता है इसके लिए स्‍पीरों में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत- 9,990 रुपए

F&D Swan

F&D Swan

एफ एंड डी स्‍वॉन स्‍पीकर आपको कम कीमत में बेहतरी साउंड क्‍वालिटी देते हैं। इन स्‍पीकरों की कीमत 3,990 रुपए है लेकिन इसमें हैंड फ्री कॉल के साथ टच सेंसिटिव बटन, ब्‍लूटूथ पेयरिंग का फीचर दिया गया है, फुल चार्ज करने पर एफएंड डी स्‍वॉन 4.5 घंटे का बैटरी बैकप देते हैं।
कीमत- 3,990 रुपए

Creative Airwave

Creative Airwave

10 इंच साइज वाले क्रिएटिव एयरवेव स्‍पीकर कई कलर ऑप्‍शन के साथ आप खरीद सकते हैं जैसे रेड, ब्‍लू, ग्रीन और ब्‍लैक ये वॉयरलैस स्‍पीकर हैं जिन्‍हें आप पिकनिक या फिर सफर के दौरान आराम से कैरी कर सकते हैं। फुल चार्ज होने पर स्‍पीकर 10.5 घंटे का प्‍लेबैक टाइम देते हैं। स्‍पीकरों में एनएफसी सपोर्ट की मदद से फोन कनेक्‍ट किया जा सकता है।
कीमत- 6,999 रुपए

HDMX Jam Plus

HDMX Jam Plus

जैम प्‍लस स्‍पीकर में पांच कलर ऑप्‍शन आपको मिलेंगे, इनकी कीमत 3,990 रुपए है जो दूसरे स्‍पीकरों से काफी कम है। इसमें माइक्रोफोन सपोर्ट दिया गया है एक बार चार्ज करने पर स्‍पीकर करीब 4 घंटे का बैटरी बैकप देते हैं। यूजर स्‍पीकरों को हैंडफ्री कॉलिंग के लिए प्रयोग कर सकता है।
कीमत- 3,990 रुपए

Sony SRS-BTV5

Sony SRS-BTV5

सोनी के एसआरएस बीटीवी 5 भार में काफी हल्‍के स्‍पीकर है जिसमें हैंड फ्री कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है ये साइज में देखने में अंडे के आकार के हैं। इन्‍हें आप अपने फोन, टैबलेट से एनएफसी द्वारा कनेक्‍ट कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने में सोनी के ये स्‍पीकरें 3.5 घंटे का बैकप देते हैं।
कीमत- 3,990

Jabra Solemate

Jabra Solemate

जाबरा सोलमेट स्‍पीकर का साइज काफी पोर्टेबल है इनमें हैंड फ्री कॉल सपोर्ट दिया गया है, साथ इनकी बास क्‍वालिटी भी अच्‍छी है। स्‍पीकरों में पहले से माइक्रोफोन लगा हुआ है। स्‍पीकरों की बॉडी में मेटल और रबर का प्रयोग किया गया है जो इसे देखने में शानदार बनाता है।
कीमत- 10,990 रुपए

बोस साउंड लिंक मिनी
अपने बेहतरीन साउंड के लिए पूरी दुनिया में मशहूर बोस के साउंड लिक मिनी स्‍पीकर अपने कॉम्‍पेक्‍ट साइज की वजह से आपको पसंद आएंगे। साउंड लिंक में ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी दी गई है जिसकी मदद से आप अपने फोन या फिर ब्‍लूटूथ एमपी3 प्‍लेयर से स्‍पीकरों को कनेक्‍ट करें म्‍यूजिक का मजा ले सकते हैं। इसमें माइक्रोफोन सपोर्ट नहीं है यानी आप फोन कॉल के दोरान स्‍पीकर को कनेक्‍ट नहीं कर सकते। एक बार फुल चार्ज होने पर स्‍पीकर 6.5 घंट का प्‍लेबैक टाइम देते हैं।
कीमत- 16,200 रुपए

जेबीएल चार्ज
अगर आप सफर के दौरान बेहतरीन म्‍यूजिक का मजा लेना चाहते हैं जो जेबीएल चार्ज खरीद सकते हैं। इसकी डिजाइन आपको पसंद आएगी। जेबीएल चार्ज में महीन बीट साउंड भी क्‍लियर सुनाई देता है। इसमें माइक के साथ हैंड फ्री कॉल सपोर्ट भी दिया गया है यानी आप फोन से इसे कनेक्‍ट करके बात भी कर सकते हैं। स्‍पीकरों को फुल चार्ज करने पर 10 घंटे का प्‍लेबैक टाइम मिलता है इसके लिए स्‍पीरों में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत- 9,990 रुपए

एफ एंड डी स्‍वॉन
एफ एंड डी स्‍वॉन स्‍पीकर आपको कम कीमत में बेहतरी साउंड क्‍वालिटी देते हैं। इन स्‍पीकरों की कीमत 3,990 रुपए है लेकिन इसमें हैंड फ्री कॉल के साथ टच सेंसिटिव बटन, ब्‍लूटूथ पेयरिंग का फीचर दिया गया है, फुल चार्ज करने पर एफएंड डी स्‍वॉन 4.5 घंटे का बैटरी बैकप देते हैं।
कीमत- 3,990 रुपए

क्रिएटिव एयरवेव
10 इंच साइज वाले क्रिएटिव एयरवेव स्‍पीकर कई कलर ऑप्‍शन के साथ आप खरीद सकते हैं जैसे रेड, ब्‍लू, ग्रीन और ब्‍लैक ये वॉयरलैस स्‍पीकर हैं जिन्‍हें आप पिकनिक या फिर सफर के दौरान आराम से कैरी कर सकते हैं। फुल चार्ज होने पर स्‍पीकर 10.5 घंटे का प्‍लेबैक टाइम देते हैं। स्‍पीकरों में एनएफसी सपोर्ट की मदद से फोन कनेक्‍ट किया जा सकता है।
कीमत- 6,999 रुपए

एचडीएम एक्‍स जैम प्‍लस
जैम प्‍लस स्‍पीकर में पांच कलर ऑप्‍शन आपको मिलेंगे, इनकी कीमत 3,990 रुपए है जो दूसरे स्‍पीकरों से काफी कम है। इसमें माइक्रोफोन सपोर्ट दिया गया है एक बार चार्ज करने पर स्‍पीकर करीब 4 घंटे का बैटरी बैकप देते हैं। यूजर स्‍पीकरों को हैंडफ्री कॉलिंग के लिए प्रयोग कर सकता है।
कीमत- 3,990 रुपए

सोनी एसआरएस-बीटीवी 5
सोनी के एसआरएस बीटीवी 5 भार में काफी हल्‍के स्‍पीकर है जिसमें हैंड फ्री कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है ये साइज में देखने में अंडे के आकार के हैं। इन्‍हें आप अपने फोन, टैबलेट से एनएफसी द्वारा कनेक्‍ट कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने में सोनी के ये स्‍पीकरें 3.5 घंटे का बैकप देते हैं।
कीमत- 3,990

जाबरा सोलमेट
जाबरा सोलमेट स्‍पीकर का साइज काफी पोर्टेबल है इनमें हैंड फ्री कॉल सपोर्ट दिया गया है, साथ इनकी बास क्‍वालिटी भी अच्‍छी है। स्‍पीकरों में पहले से माइक्रोफोन लगा हुआ है। स्‍पीकरों की बॉडी में मेटल और रबर का प्रयोग किया गया है जो इसे देखने में शानदार बनाता है।
कीमत- 10,990 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X