2013 की 10 बेस्‍ट आईफोन एप्‍लीकेशन

|

एप्‍प स्‍टोर में 1 मिलियन से भी ज्‍यादा एप्‍लीकेशन है जाहिर सी बात है इनमें से सभी एप्‍लीकेशन हम प्रयोग नहीं कर सकते। इसमें लिए हमने एक आसान तरीका निकाला अपने आस-पास मौजूद आईफोन यूजरों के फोन में उन एप्‍लीकेशनों के बारे में जानकारी इक्‍ट्ठी की जो काफी समय से वे अपने फोन में प्रयोग कर रहे हैं। इनमें कुछ फोटो एप्‍लीकेशन थीं तो कुछ गेमिंग। इस तरीके से हमने 10 बेस्‍ट आईफोन एप्‍लीकेशनों की एक पूरी लिस्‍ट बनाई।

 

आईए देखते हैं 2013 की सबसे बेस्‍ट आईफोन एप्‍प जिन्‍हें आप अपने आईफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Afterlight

Afterlight

ऑफटर लाइट एप्‍लीकेशन की मदद से यूजर मोबाइल फोन में ही फोटो को क्रॉप, रोटेट और उनमें बॉडर दे सकता है। इसके साथ यूजर उन एडिट फोटो को सोशल नेटवर्किंग में शेयर भी कर सकता है।
कीमत- $0.99

Duolingo

Duolingo

ड्यूलिंगो एप्‍लीकेशन की मदद से आप स्‍पेनिश, जर्मन, पुर्तगाली, इटेलियन के अलावा अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं, इसे 2013 की बेस्‍ट एप्‍लीकेशन भी चुना गया है। इसे आप अपने आईफोन में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
कीमत- फ्री

Pocket Light Meter
 

Pocket Light Meter

पॉकेट लाइट मीटर एप्‍लीकेशन फोटोग्राफर के लिए बेस्‍ट एप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से आप फोटोग्राफी करने से पहले वहां की लाइट कंडीशन चेक कर सकते हैं। 5,000 रुपए से लेकर 12396 रुपए के बीच मिलने वाले महंगे लाइट मीटर खरीदने से अच्‍छा है पॉकेट लाइट मीटर एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लें ये एप्‍प स्‍टोर में फ्री डाउनलोडिंग के लिए उपलब्‍ध है।
कीमत- फ्री

Temple Run 2

Temple Run 2

टेंपल रन पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाने वाला गेम हैं, आप अपने आईफोन में इसका नया वर्जन टेंपल रन 2 डाउनलोड कर सकते हैं। 2013 ये टेंपल रन तीसरी सबसे ज्‍यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्‍लीकेशन है।
कीमत- फ्री

Venmo

Venmo

वेनमों एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने डेबिट कार्ड और बैंक एकाउंट की मदद से कोई भी बिल पे कर सकते हैं साथ ही अपने बिल स्‍टेटमेंट को दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में पैसे सेव करने का ऑप्‍शन है जिसे आप कभी भी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
कीमत- फ्री

Over

Over

कहते हैं तस्‍वीर अपने आप में काफी कुछ कहती है लेकिन कभी-कभी आप कुछ भी तस्‍वीर के माध्‍यम से कहना चाहते हैं, ओवर एप्‍लीकेशन की मदद से आप क्लिक की गई पिक्‍चरों में कोई भी टेक्‍ट ऐड कर सकते हैं। उन्‍हें ई कार्ड बना सकते हैं साथ ही उन्‍हें ट्विटर और फेसबुक में शेयर कर सकते हैं।
कीमत- $1.99

ThirdLove

ThirdLove

ऑनलाइन कपड़े खरीदना बेहद मुश्‍किल काम है, जिसमें सबसे बड़ी दिक्‍कत है उनकी फिटिंग, थर्ड लव एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने फिटिंग के कपड़े आसानी से  मंगा सकते हैं। थर्डलव को आईस्‍टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
कीमत- फ्री

Vine

Vine

वाइन एक वीडियो शेयरिंग एप्‍लीकेशन है जो जनवरी में लांच हुई थी, ये आईफोन में डाउनलोड की जाने वाली चौथी सबसे पॉपुलर एप्‍लीकेशन है। एप्‍लीकेशन में कई एडीटिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं । जिसकी मदद से आप वीडियो की लम्‍बाई अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं।

कीमत- फ्री 

Proust

Proust

प्रॉउस्‍ट एक पॉपुलर गेम है जिसे आप अपने दोस्‍तों के साथ खेल सकते हैं, ये एक सिंपल गेम हैं जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

कीमत- फ्री 

Mextures

Mextures

मैक्‍सचर आईफोन फोटो एडीटिंग एप्‍लीकेशन है जिसमें आप सेटिंग सेव करने के बाद उसे बार-बार प्रयोग कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में करीब 70 प्रीलोडेड टेक्‍श्‍चर दिए गए हैं।
कीमत- 110 रुपए

ऑफटर लाइट
ऑफटर लाइट एप्‍लीकेशन की मदद से यूजर मोबाइल फोन में ही फोटो को क्रॉप, रोटेट और उनमें बॉडर दे सकता है। इसके साथ यूजर उन एडिट फोटो को सोशल नेटवर्किंग में शेयर भी कर सकता है।
कीमत- $0.99

ड्यूलिंगो
ड्यूलिंगो एप्‍लीकेशन की मदद से आप स्‍पेनिश, जर्मन, पुर्तगाली, इटेलियन के अलावा अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं, इसे 2013 की बेस्‍ट एप्‍लीकेशन भी चुना गया है। इसे आप अपने आईफोन में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
कीमत- फ्री

पॉकेट लाइट मीटर
पॉकेट लाइट मीटर एप्‍लीकेशन फोटोग्राफर के लिए बेस्‍ट एप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से आप फोटोग्राफी करने से पहले वहां की लाइट कंडीशन चेक कर सकते हैं। 5,000 रुपए से लेकर 12396 रुपए के बीच मिलने वाले महंगे लाइट मीटर खरीदने से अच्‍छा है पॉकेट लाइट मीटर एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड कर लें ये एप्‍प स्‍टोर में फ्री डाउनलोडिंग के लिए उपलब्‍ध है।
कीमत- फ्री

टेंपल रन 2
टेंपल रन 2
टेंपल रन पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाने वाला गेम हैं, आप अपने आईफोन में इसका नया वर्जन टेंपल रन 2 डाउनलोड कर सकते हैं। 2013 ये टेंपल रन तीसरी सबसे ज्‍यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्‍लीकेशन है।
कीमत- फ्री

वेनमों
वेनमों एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने डेबिट कार्ड और बैंक एकाउंट की मदद से कोई भी बिल पे कर सकते हैं साथ ही अपने बिल स्‍टेटमेंट को दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में पैसे सेव करने का ऑप्‍शन है जिसे आप कभी भी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
कीमत- फ्री

वेनमों
वेनमों एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने डेबिट कार्ड और बैंक एकाउंट की मदद से कोई भी बिल पे कर सकते हैं साथ ही अपने बिल स्‍टेटमेंट को दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में पैसे सेव करने का ऑप्‍शन है जिसे आप कभी भी अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
कीमत- फ्री

ओवर
कहते हैं तस्‍वीर अपने आप में काफी कुछ कहती है लेकिन कभी-कभी आप कुछ भी तस्‍वीर के माध्‍यम से कहना चाहते हैं, ओवर एप्‍लीकेशन की मदद से आप क्लिक की गई पिक्‍चरों में कोई भी टेक्‍ट ऐड कर सकते हैं। उन्‍हें ई कार्ड बना सकते हैं साथ ही उन्‍हें ट्विटर और फेसबुक में शेयर कर सकते हैं।
कीमत- $1.99

थर्डलव
ऑनलाइन कपड़े खरीदना बेहद मुश्‍किल काम है, जिसमें सबसे बड़ी दिक्‍कत है उनकी फिटिंग, थर्ड लव एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने फिटिंग के कपड़े आसानी से मंगा सकते हैं। थर्डलव को आईस्‍टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
कीमत- फ्री

वाइन
वाइन एक वीडियो शेयरिंग एप्‍लीकेशन है जो जनवरी में लांच हुई थी, ये आईफोन में डाउनलोड की जाने वाली चौथी सबसे पॉपुलर एप्‍लीकेशन है। एप्‍लीकेशन में कई एडीटिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं । जिसकी मदद से आप वीडियो की लम्‍बाई अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं।

प्रॉउस्‍ट
प्रॉउस्‍ट एक पॉपुलर गेम है जिसे आप अपने दोस्‍तों के साथ खेल सकते हैं, ये एक सिंपल गेम हैं जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

मेक्‍सचर
मैक्‍सचर आईफोन फोटो एडीटिंग एप्‍लीकेशन है जिसमें आप सेटिंग सेव करने के बाद उसे बार-बार प्रयोग कर सकते हैं। एप्‍लीकेशन में करीब 70 प्रीलोडेड टेक्‍श्‍चर दिए गए हैं।
कीमत- 110 रुपए

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X