इंटरनेट की इन 10 फ्री चीजों का भरपूर फायदा उठा सकते हैं आप!

By Agrahi
|

इंटरनेट ने आज की दुनिया बदल दी है। आज लोग घंटों फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर बिताते हैं। शॉपिंग करनी हो तो इंटरनेट, कैब बुक करनी हो तो भी इंटरनेट बल्कि मूवी के टिकेट भी ऑनलाइन बुक किए जाते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण है कि इसके लिए आपको घर से बहार भी नहीं निकलना पड़ता है।

ये 8 सिम्पल हैक्स आपके लैपटॉप को हमेशा के लिए बनाएं रखेंगे नया!

आज आप घर बैठे विदेश में अपने रिश्तेदारों तक पैसे ही नहीं बल्कि विडियो कॉलिंग के जरिए खुद को भी पहुंचा सकते हैं। आज मीलों की इस इंटरनेट बेहद कम कर दी है। इंटरनेट का इनता इस्तेमाल करने के बावजूद भी ऐसी कई बातें हैं जिनसे आप अंजान हैं। आइए नजर डालते हैं इंटरनेट के उन 10 चीजों पर, जिनका आप भरपूर फायदा उठा सकते हैं-

#1

#1

क्या आपने कभी अपने किसी दोस्त पर ईमेल के जरिए प्रैंक करने का सोचा है? खैर यदि आपने ऐसा सोचा भी होगा जीमेल व याहू पर ईमेल आईडी बनाने के बोरिंग प्रोसेस शायद आपका इरादा बदल दे। लेकिन ऐसी कुछ वेबसाइट हैं जैसे 10मिनटमेल जहाँ आप फेक ईमेल आराम से बना सकते हैं साथ ही यह फेक आईडी 10 मिनट में बंद भी हो जाती हैं। हालांकि अगर आप चाहें तो टाइम बढ़ा सकते हैं। तो फेक आईडी बना कर थोड़ी मस्ती हो जाए!

#2
 

#2

जब भी हम किसी ऐसे इंसान से मिलते हैं जो हर भाषा में या फिर कम से कम 4-5 भाषाएं बोलना जनता हो तो हैरान रहते हैं। साथ ही चाहते हैं कि हम भी अन्य भषाएँ बोल पाएं। लेकिन अब कौन क्लासेज में जाकर अपने रुपए खर्च करें। तो लीजिए इंटरनेट के पास है इसका भी इलाज। डुओलिंगो एक ऐसी साईट है जो आपको हर भाषा जो पूरे दुनिया में बोली जाती है कि जानकारी देता है। तो हो जाए थोड़ा ज्ञान!

#3

#3

छोटी छोटी जरूरतें जिनमें हम काफी रुपए खर्च करते हैं जैसे रेस्टोरेंट, मूवीज, कैफ़े बिल्स आदि। यदि आप भी इन सब में थोड़े रुपए बचाना चाहते हैं तो आपको ये छोटी सी लिटिल डील ट्राई करनी चाहिए। यह एक बेहद काम की चीज है। इसके नाम पर न जाएं। यह आपको बेहद अच्छी डील दिला सकती हैं। इसमें आपको हो सकता है पीवीआर में मूवी देखने को मिल जाए वो भी केवल 49 रुपए में या फिर एक शानदार बुफे ताज होटल में करीब 149 रुपए में। तो कीजिए कीजिए ट्राई कीजिए।

#4

#4

यदि आप उन लोगों में से हैं जिन्हें डाक्यूमेंट्री देखना बेहद पसंद है और हर दिन आप टोरेंट से डाक्यूमेंट्री डाउनलोड करते हैं तो डाक्यूमेंट्री हेवन आपके लिए खास है। इसमें साइन अप करने मात्र से आपको हजारों डाक्यूमेंट्री का एक्सेस मिलता है।

#5

#5

शॉपिंग बिल में यदि डिस्काउंट मिल जाए तो क्या कहने। गोपैसा एक ऐसी सर्विस है जिस पर आप काफी फायदेमंद डील कर सकते हैं। इसके जरिए शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक मिलता है। आप काफी रुपए बचा सकते हैं।

#6

#6

पुशबुलेट आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन को पीसी में सिंक कर देती है। इसके बाद आपके कॉल, मेसेज, व्हाट्सएप आदि सभी नोटिफिकेशन पीसी में आ जाते हैं। अब न कोई कॉल मिस होगी न मेसेज!

#7

#7

हम सभी को एक ऐसे इंसान की जरुरत होती है जिससे हम सब कुछ शेयर कर सकें। लेकिन आज के समय ऐसा कोई मिलना बेहद मुश्किल है। यही वजह है आज लोग साइकोलोजिस्ट व थेरापिस्ट आदि से अधिक मिलते हैं। 7कप्स ऐसे कई प्रोफेशनल लोगों से भरा है जिनसे आप अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं। अब आपको साइकोलोजिस्ट के पास जाकर फीस नहीं भरनी होगी।

#8

#8

अपने कंप्यूटर में एक ही तरह के फोंट्स का इस्तेमाल कर आप बोर हो चुके होंगे। लॉस्टटाइप पर आपको कई तरह के फोंट्स मिलते हैं। अब आपके फोंट्स भी हो जाएंगे मजेदार।

#9

#9

इंटरनेट पर कई सारे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हैं। जिनमें कई पेड हैं, यदि नहीं तो फिर उन पर आपको एड से भगवन ही बचाए। पिक्सलआर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जहाँ ये दोनों ही बैलेंस हैं। यह एकदम फ्री है। यह एक एप के रूप में भी मौजूद है। आप फोन पर भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

#10

#10

मारियो, नाइनटेंडो, स्नेक आदि गेम याद हैं! वो मजेदार गेम शायद अब आपको खेलने को न मिलें। लेकिन नेसबॉक्स पर आपको यह सब मिलते हैं और आपकी पुरानी यादें ताजा!

 
Best Mobiles in India

English summary
all that there are a number of things on the Internet which people miss out on. Here's are a list of those 10 things that you should take advantage off. Oh yes, are they are Free!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X