10 फनी गैजेट जो किसी काम के नहीं ?

By Rahul
|

रोज ढेरों गैजेट बाजार में आते हैं, लेकिन इनमें से सभी गैजेट हमारे काम के नहीं होते फिर भले ही वो पहली नजर में हमें चौका क्‍यों न दें। जैसे बचपन में अगर आपको ध्‍यान हो क्‍लास में कोई भी एमपी 3 प्‍लेयर या फिर सीडी वॉकमैन लाता था तो हम सभी उसे देखने को उतावले हो जाते थे लेकिन आज वॉकमैन को कोई पूछने वाला नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेटों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें आप भले ही इनके अलग रूप की वहज से खरीद लें लेकिन इनका कोई खास प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

डिजिटल स्‍केल के साथ यूएसबी माउस
क्‍या कंप्‍यूटर में काम करते समय आपको भार तौलने वाली किसी डिवाइस की जरूरत पड़ सकती है ये बात थोड़ी अजीब लगती है। इस माउस में आप 0.1 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक का भार तौल सकते हैं। मगर माउस से ज्‍यादा इसका प्रयोग करना बेकार है। इसलिए ये देखने में भले ही अच्‍छा हो लेकिन माउस की कीमत से ज्‍यादा पैसे देना इसके लिए बेकार है।

आईपॉड टॉयलेट डॉक
म्‍यूजिक हमेशा हमारी जिंदगी में नए रंग भरता है लेकिन जब मोबाइल और दूसरी डिवाइसेस मौजूद हैं तो फिर आईपॉड टायलेट डॉक में म्‍यूजिक सुनने का कोई तुक नहीं बनता। इससे अच्‍दा आईपॉड स्‍टैंड में आप अपना आईपॉड रखकर म्‍यूजिक सुन सकते हैं। हा ये आपके टॉयलेट को एक नया लुक जरूर देगा।

USB mouse with digital scale

USB mouse with digital scale

क्‍या कंप्‍यूटर में काम करते समय आपको भार तौलने वाली किसी डिवाइस की जरूरत पड़ सकती है ये बात थोड़ी अजीब लगती है। इस माउस में आप 0.1 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक का भार तौल सकते हैं। मगर माउस से ज्‍यादा इसका प्रयोग करना बेकार है। इसलिए ये देखने में भले ही अच्‍छा हो लेकिन माउस की कीमत से ज्‍यादा पैसे देना इसके लिए बेकार है।

iPod toilet dock

iPod toilet dock

म्‍यूजिक हमेशा हमारी जिंदगी में नए रंग भरता है लेकिन जब मोबाइल और दूसरी डिवाइसेस मौजूद हैं तो फिर आईपॉड टायलेट डॉक में म्‍यूजिक सुनने का कोई तुक नहीं बनता। इससे अच्‍दा आईपॉड स्‍टैंड में आप अपना आईपॉड रखकर म्‍यूजिक सुन सकते हैं। हा ये आपके टॉयलेट को एक नया लुक जरूर देगा।

Foot tanner

Foot tanner

अपने पैरो को कौन सुदंर नहीं बनाना चाहता लेकिन 5000 रुपए में पैर सुंदर बनाना थोड़ा महंगा है।

Pet camera

Pet camera

क्‍या आप अपने पालतू जानवरों की हरकतों पर नजर रखना चाहते हैं तो ये नन्‍हा सा कैमरा अपने पालतू जानवर के पहना सकते हैं या फिर अगर आप कहीं पार्टी में जा रहे हैं तो इस कैमरे की मदद से अपने पालतू जानवरों की हरकतों पर नजर रख सकते हैं।

Laptop steering wheel desk

Laptop steering wheel desk

कार चलाते समय लैपटॉप का प्रयोग करना कहां की अकलमंदी है तो फिर ये व्‍हील डेस्‍क किस काम ही। हा अगर आपको 1 या 2 दिन कार में काम करना के शौक है तो भले आप ये व्‍हील डेस्‍क खरीद सकते हैं।

Springflex exercise machine

Springflex exercise machine

काम करते समय एक्‍सीसाइज करना काफी मुश्‍किल है ऐसे में न तो आप काम कर पाएंगे और न ही एक्‍सरसाइज, हालाकि इस मशीन की मदद से आप 120 तरह की अपर एक्‍सरसाइज कर सकते हैं।

Head massager

Head massager

हेड मसाजर देखने में काफी बड़े साइज का है जिसे आप ज्‍यादा देर तक प्रयोग नहीं कर सकते इसमें 29 सिलिकॉन और 34 सेरेमिक बॉल लगी हुई है जो आपके सर की मसाज करती हैं। लेकिन इस मशीन में सर डालना थोड़ा खतरनाक है।

USB pole dancer

USB pole dancer

ये देखने में आपको काफर अच्‍छा लग रहा होगा लेकिन ये सिर्फ देखने में ही अच्‍छा है लेकिन आप खुद ही सोचिए क्‍या इसे आप अपनी कंप्‍यूटर टैबल में रखना चाहेंगे।

Electronic bubble wrap

Electronic bubble wrap

आपको ध्‍यान है बचपन में जैसे ही कोई नया टीवी या फ्रिज आता था तो उसके अंदर प्‍लास्‍टिक के बबल वाली एक शीट रहती थी जिसे हम खुब दबाते थे। ये छोटा सा प्रोडेक्‍ट भी उसी तरह से काम करता है। जिसे आप चाबी के गुच्‍छे की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

Retro cellphone handset

Retro cellphone handset

रेट्रो सेलफोन हैंडसेट आप अपने मोबाइल फोन में लगा कर प्रयोग कर सकते हैं लेकिन सिर्फ घर में क्‍योंकि बाहर इससे बात करने का मतलब लोग आपको कुछ और ही समझेंगे।

फुट टैनर
अपने पैरो को कौन सुदंर नहीं बनाना चाहता लेकिन 5000 रुपए में पैर सुंदर बनाना थोड़ा महंगा है।

कैमरा
क्‍या आप अपने पालतू जानवरों की हरकतों पर नजर रखना चाहते हैं तो ये नन्‍हा सा कैमरा अपने पालतू जानवर के पहना सकते हैं या फिर अगर आप कहीं पार्टी में जा रहे हैं तो इस कैमरे की मदद से अपने पालतू जानवरों की हरकतों पर नजर रख सकते हैं।

लैपटॉप स्‍टीरिंग व्‍हील
कार चलाते समय लैपटॉप का प्रयोग करना कहां की अकलमंदी है तो फिर ये व्‍हील डेस्‍क किस काम ही। हा अगर आपको 1 या 2 दिन कार में काम करना के शौक है तो भले आप ये व्‍हील डेस्‍क खरीद सकते हैं।

स्‍प्रिंगफलेक्‍स एक्‍सरसाइज मशीन
काम करते समय एक्‍सीसाइज करना काफी मुश्‍किल है ऐसे में न तो आप काम कर पाएंगे और न ही एक्‍सरसाइज, हालाकि इस मशीन की मदद से आप 120 तरह की अपर एक्‍सरसाइज कर सकते हैं।

हेड मशाजर
हेड मसाजर देखने में काफी बड़े साइज का है जिसे आप ज्‍यादा देर तक प्रयोग नहीं कर सकते इसमें 29 सिलिकॉन और 34 सेरेमिक बॉल लगी हुई है जो आपके सर की मसाज करती हैं। लेकिन इस मशीन में सर डालना थोड़ा खतरनाक है।

यूएसबी पोल डांसर
ये देखने में आपको काफर अच्‍छा लग रहा होगा लेकिन ये सिर्फ देखने में ही अच्‍छा है लेकिन आप खुद ही सोचिए क्‍या इसे आप अपनी कंप्‍यूटर टैबल में रखना चाहेंगे।

इनेक्‍ट्रॉनिक बबल व्रेप
आपको ध्‍यान है बचपन में जैसे ही कोई नया टीवी या फ्रिज आता था तो उसके अंदर प्‍लास्‍टिक के बबल वाली एक शीट रहती थी जिसे हम खुब दबाते थे। ये छोटा सा प्रोडेक्‍ट भी उसी तरह से काम करता है। जिसे आप चाबी के गुच्‍छे की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

रेट्रो सेलफोन हैंडसेट
रेट्रो सेलफोन हैंडसेट आप अपने मोबाइल फोन में लगा कर प्रयोग कर सकते हैं लेकिन सिर्फ घर में क्‍योंकि बाहर इससे बात करने का मतलब लोग आपको कुछ और ही समझेंगे।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X