क्‍या है उबर और कैसे कमाती है ये पैसे, जानिए इसके बारे में 10 बातें

By Rahul
|

कुछ दिनों पहले उबर खबरों में इस लिए छाई रहती थी क्‍योंकि ये सबसे तेजी से बढ़ती हुई एप्‍लीकेशनों में सक एक थी मगर अब ये लोगों के बीच एक खबर बन गई है, कारण है पिछले दिनों उबर कैब ड्राइवर द्वारा कथित बलात्‍कार का मामला।

अंतरराष्ट्रीय कैब कंपनी उबर भारत के 11 शहरों में अपनी सर्विस देती है। इसकी सर्विस लेने के लिए सबसे पहले यूजर को एक एप्‍लीकेशन अपने फोन में डाउनलोड करनी पड़ती है, कंपनी की टर्म एंड कंडीशन को एक्‍सेप्‍ट करने के बाद इसमें क्रेडिट कार्ड डीटेल भरनी पड़ती है जिससे यूजर कैब सर्विस लेने के बाद बिना कैश के पेमेंट कर सकता है लेकिन इस सुविधा में कई ऐसे सवाल खड़े होते हैं जो कंपनी के लिए मुसीबत बन सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं ऐप डाउनलोड करने के पहले आप जिन सेवा शर्तो को बिना पढ़े एक्‍सेप्‍ट करते हैं वो क्‍या हैं।

ये मोबाइल ऐप करेंगी महिलाओं की सुरक्षा

1. उबर एक थर्डपार्टी की तरह काम करती है जो टेक्‍सी ड्राइवर और आपको एक दूसरे से जोड़ती है।
2. अगर आपका टैक्‍सी ड्राइवर से कोई झगड़ा या फिर आपका कोई सामान खो जाता है तो उबर का उससे कोई लेना देना नहीं है।
3. अगर टैक्‍सी ड्राइवर आपसे कोई गलत व्‍यवहार करता है या फिर आपको कोई उससे कोई खतरा होता है तो इसकी जिम्‍मेदारी उबर की नहीं होगी।

उबर के बारे में कुछ ऐसे फैक्‍ट्स जिनके बारे में आप नहीं जानते

Three employee policy

Three employee policy

उबर की थ्री इंम्‍प्‍लाई पॉलिसी के तहत कंपनी एक शहर में केवल तीन कर्मचारी ही रखती है तो उस शहर का पूरा ऑपरेशन संभालते हैं। अगर किसी ड्राइवर को कॉल करनी होती है तो उसके लिए वे इन तीन कर्मचारियों से संपर्क करते हैं। इस समय भारत के 10 शहरों में कंपनी के कुल 30 कर्मचारी है।

Founded by a dropout

Founded by a dropout

उबर यूएसए के Travis Kalanick द्वारा 2009 में बनाई गई थी जो सेन फ्रांसिस्‍को के रहने वाले थे। ये उनका तीसरा वेंचर था। Travis द्वारा खोले गए पहले वेंचर का दिवाला निकल गया था। इस समय उबर की कुल वैल्‍यू $18.2 बिलियन डॉलर के करीब है।

Uber rates its users
 

Uber rates its users

उबर में सफर करने वाले यूजर पेमेंट करने से पहले उसे रेट करते हैं इसी तरह से जिस कैब को आप हायर कर रहे हैं उसका ड्राइवर भी आपको रेट करता है इससे कैब वाले और यूजर दोनों को पता रहता है कि वो किस रेटिंग वाली कैब में सफर कर रहे हैं।

Free rides for new users

Free rides for new users

उबर कुछ खास मौकों पर फ्री राइड देती है जैसे मदर डे, फादर डे या फिर गणतंत्र दिवस, जिसके मुकाबले बाकी कैब सर्विस ये सुविधा नहीं देती हैं।

Present in 10 cities in India

Present in 10 cities in India

उबर भारत के 10 बड़े शहरों में अपनी सर्विस देती है जिनमें, दिल्‍ली, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, हरयाना, चैन्‍नई, चंदीगड, जयपुर और कोलकाता शामिल है।

An iPhone for each driver

An iPhone for each driver

उबर अपनी पॉलिसी के तहत हर कैब ड्राइवर को आईफोन देती है जिसकी मदद से अपने यूजर की लोकेशन जान सकता है और सही टाइम पर पहुंच सकता है।

No cash policy

No cash policy

उबर टैक्‍सी कैब को आप सीधे कैश पेमेंट नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।

take Uber, you remit dollars out of India

take Uber, you remit dollars out of India

जब आप उबर कैब का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करते हैं वो उबर के हॉलैंड बने एकाउंट जाते हैं यानी आपके पैसे डॉलर में बदल जाते हैं।

Most pricey ride

Most pricey ride

उबर में अपको बीएमडब्‍लू से लेकर मर्सडीज तक मिल जाएंगी। इसके लिए आपको उबर ब्‍लैक नाम की सर्विस लेनी होगी। इन टैक्‍सी का बेस फेयर 90 रुपए है इसके बाद प्रतिकिलोमीटर 25 रुपए का चार्ज आपको देना होगा।

Only a middleman

Only a middleman

उबर एक तरह के मिडिल मैन का काम करती है यानी ऐप की मदद से आप सिर्फ कैब बुक कर सकते हैं इसके अलावा उबर की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होती। आप हीं भी उबर के प्रचार में ये नहीं देखेंगे कि वो आपको लग्‍जरी कैब दे रही है या साधारण कैब क्‍योंकि उबर के पास अपनी कोई कैब नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Uber is a rideshare and taxi service headquartered in San Francisco, United States, which operates in multiple international cities. There are some facts about uber which you don't know..

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X