क्‍या आप भी है उनमें से एक जिन्‍हें लत लग चुकी है इन 10 फेसबुक गेम्‍स की

|

फेसबुक गेम्‍स कितने पॉपुलर हो सकते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है 'फेसबुक' पर हर महीने 20 करोड़ से अधिक लोग गेम्स का लुत्फ उठाते हैं। कुछ दिनों पहले पेश की गई रिपोर्ट की मानें तो 'फेसबुक' के 40 फीसदी उपयोगकर्ता फार्मविल्ले जैसे सोशल गेम्स खेलते हैं।

पढ़ें: स्‍पाइ गैजेट जिन्‍हें खरीदकर आप भी बन सकते हैं जासूस

अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाया जाए तो यह बात साफ है कि अब लोगों की 'फेसबुक' पर जाने की पहली प्राथमिकता गेम्स का लुत्फ उठाना है। आंकड़ों के अनुसार इस वेबसाइट पर 10 प्रमुख गेम्स मौजूद हैं और इसके 1.2 करोड़ से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।

Candy Crush Saga

Candy Crush Saga

सोशल गेम्‍स कंपनी किंग द्वारा बनाया गया कैंडी क्रश कुुछ लोगों का पसंदीदा गेम है तो कुछ लोगों के लिए ये सिरदर्द बना हुआ है। फेसबुक में कैंडी क्रश 2013 को लांच हुआ था जिसके बाद लोगों के पास इसके नोटिकेशन आना शुरु हो गए थे। जो कई लोगों के लिए आज भी एक सर दर्द बना हुआ है। आकड़ों के अनुसर हर महिने करीब 149 मिलियन लोग इस गेम को डाउनोड करते हैं।

 

 

Farm Heroes Saga

Farm Heroes Saga

कैंडी क्रश की तरह ये भी एक पॉपुलर फेसबुक गेम है। जिसे हर महिने करीब 40 मिलियन लोग खेलते हैं। 

Pet Rescue Saga
 

Pet Rescue Saga

तीसरी पोजीशन में है पेट रेस्‍क्‍यू गेम जिसे कैंडीक्रश बनाने वाली किंग कंपनी ने बनाया है। इसे हर महिने 36 मिलियन लोग खेलते हैं। इसमें यूजर को एक कलर के बॉक्‍स जोड़ने होते हैं।

Farmville 2

Farmville 2

फार्मविले 2 जिंगा द्वारा बनाया गया फेसबुक गेम है जिसके करीब 10 मिलियन एक्‍टिव यूजर है। इसे 2009 में लांच किय गया था।

Dragon City

Dragon City

स्‍पेनिश गेम डेवलपर द्वारा बनाया गया ड्रेगन सिटी 5 वें नंबर पर काबिज है। इसमें हर प्‍लेयर को एक अलग ड्रेगन मिलता है जिससे वो दूसरे प्रतिभागियों से लड़ता है।

Criminal Case

Criminal Case

क्रिमिनल केस ऊपर दिए गए सभी गेम्‍स में से थोड़ा अलग है इस गेम को हर महिने 25 मिलियन लोग खेलते हैं। इस गेम को फ्रेंच कंपनी ने बनाया है।

Trivia Crack

Trivia Crack

ये एक क्‍विज गेम है जिसमें आपको थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा। 23 मिलियन लोग हर महिने इस गेम को खेलते हैं।

Bubble Witch 2 Saga

Bubble Witch 2 Saga

ये किंग द्वारा बनाया गया पहला मोबाइल गेम है तो फेसबुक के सबसे पॉपुलर गेम्‍स में शुमार है। इस गेम्‍स के 22 मिलियन मंथली यूजर हैं।

Texas HoldEm Poker

Texas HoldEm Poker

जिंगा कंपनी द्वारा बनाए गए इस गेम को जिंगा पोकर के नाम से पुकारते हैं ये अपने आप में दुनिया की सबसे बड़ी पोकर साइट भ है। इस गेम के एक्‍टिव यूजरों की संख्‍या 21 मिलियन है।

8 Ball Pool

8 Ball Pool

 

मिनी क्‍लिप द्वारा बनाया गया 8 बॉल पूल एक पूल गेम है जो 2014 के सबसे पॉपुलर गेम्‍स की लिस्‍ट में 10 वें नंबर पर शुमार है। इस गेम को महिने 19 मिलियन लोग खेलते हैं। 

 

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook might be a social networking site, but it has also become a huge platform for gaming developers and addicts alike since its inception a decade ago.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X