जानिए विंडो 10 के 10 नए बेस्‍ट फीचर

By Super
|

विश्व में प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 29 जुलाई 2015 को अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 लॉन्च किया था । कंपनी को इससे काफी आशाएं हैं। उसका मानना है विंडोज 10 अब तक का उसके द्वारा बनाया गया सर्वाधिक उत्कृष्ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम साबित होगा जिसकी सहायता से यूजर्स अपनी क्षमताओं को और अधिक बढ़ा सकेगे।

पढ़ें: डेढ़ करोड़ कंप्यूटरों पर विंडोज 10 लोड : माइक्रोसॉफ्ट

यह वर्जन यूजर को एक नया इंटरफेस तथा एक्सपीरियंस देगा। विंडोज 10 में अनेक विशेषताएं विंडोज एक्सपी की तरह है। विंडोज 10 को कंप्यूटर और मोबाइल पर आसानी से उपयोग किया जा सकेगा। चलिए हम आपको विंडो 10 के 10 नए बेस्ट फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं, जोकि आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकते हैं

हल्का आकार

हल्का आकार

विंडोज 10 ओएस मोबाईल के लिए बहुत हल्‍का होगा। इससे फोन हैंग नहीं करेगा।

अब डेस्कटॉप पर भी मिलेगा कोरटाना

अब डेस्कटॉप पर भी मिलेगा कोरटाना

गूगल के नाऊ और एप्पल के सिरी से टक्कर के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने पर्सनल डिजिटल एसिस्टेंट कोरटाना लांच किया है। कोरटाना स्टार्ट मेन्यू बटन के साथ ही टास्कबार पर दिखेगा। यह आपकी वाइस कमांड को सुनकर ब्राउजर से सर्च में सहायता करेगा। यह नए मैप ऐप से भी जुड़कर आपकी अनेक तरह से मदद करेगा जैसेकि आपकी कार की लुकेशन बताना, स्टॉक्स, फ्लाइट्स, स्पोर्ट्स आदि नोटिफिकेशन देना।

स्टार्ट मेन्यू की वापसी

स्टार्ट मेन्यू की वापसी

विंडोज 10 में नए लुक में स्टार्ट बटन की वापसी हुई है। यह कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में दिखाई देगा। विंडोज 8 में स्टार्ट मेन्यू को हटाकर टाइल्स को लगाया गया था। यद्यपि विंडोज 8 की तरह ही इसमें टाइल्स जैसे शॉर्टकट भी होंगे, जिनको कस्टमाइज किया जा सकेगा।

इंटरनेट के लिए स्‍पारटन ब्राउजर

इंटरनेट के लिए स्‍पारटन ब्राउजर

विंडोज 10 आपके लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस ब्राउजर स्पारटन लेकर आया है, जोकि शायद ही किसी ओर ब्राउजर में आपको मिले।। यह नए फीचर्स के साथ साफ-सुथरा है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट की अन्य सेवाएं पहले से ही इंटीग्रेटिड हैं।

मोबाईल पर भी मिलेगा डेस्कटॉप लुक

मोबाईल पर भी मिलेगा डेस्कटॉप लुक

विंडोज 8 टैबलेट के साफ्टवेयर ऐसा लगता था पर विंडोज 10 में मोबाइल पर भी डेस्कटॉप का लुक मिलेगा। इसलिए आप अपने मोबाईल पर भी कंप्यूटर की तरह काम कर सकेगे। विंडोज 10 में माइक्रोसॉफ्ट स्काइप सर्विस मैसेस ऐप के रूप में दी गई है। इसमें कंप्यूटर और मोबाईल के बीच सिंक को भी सरल किया गया है। विंडोज 10 से अब मोबाईल केवल स्मार्टफोन न रहकर कंप्यूटर बन जाएगा, जिसमें इंस्टाग्राम, जीमेल आदि ऐप आसानी से चल सकेंगे।

कम्प्यूटर बनेगा एक्सबॉक्स

कम्प्यूटर बनेगा एक्सबॉक्स

विंडोज 10 में आपको एक्सबॉक्स ऐप मिलेगा। अब आप एक्सबॉक्स लाइव पर चैट कर सकते हैं। इसमें एक्सबॉक्स वन के फ्रेंड लिस्ट, मैसेज व एक्टीविटी फीड मिलेंगे। कंसोल के अचीवमेंट्स देख सकेगे।

वनड्राइव की प्रमुख भूमिका

वनड्राइव की प्रमुख भूमिका

विंडोज 10 में वनड्राइव की प्रमुख भूमिका होगी। यह क्लाउड सेवाएं अनेक भिन्न-भिन्न डिवाइसों में डॉक्यूमेंट सिंक करने, फोटो व म्यूजिक तथा दो डिवाइसों में म्यूजिक सिंक आदि में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

मोबाइल पर होगा पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन

मोबाइल पर होगा पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन

विंडोज 10 में युनिफाइड ऑफिस को जोड़ा गया है जोकि फोन और टब पर भी उतनी ही सरलता से काम करेगा जैसाकि कंप्यूटर पर करता है। अब फोन से ही वायरलैस द्वारा प्रिटिंग भी कर सकेंगे। इसमें ऑफिस 2013 के के साथ-साथ स्काई ड्राइव, मॉडर्न इंटरफेस आदि फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

फोटोज़ होगी वनड्राइव पर

फोटोज़ होगी वनड्राइव पर

विंडोज 10 में फोटोज़ वनड्राइव क्लाउड पर अपने आप अपलोड हो जाएंगी। इसके फोटो ऐप में कंप्यूटर, मोबाईल और टैब फोटोज़ साथ-साथ एक स्थान पर नजर आएगी। यह आपकी सभी फोटोज़ को अपने आप एलबम बना देगा।

नए रूप में मेल क्लाइंट आउटलुक

नए रूप में मेल क्लाइंट आउटलुक

विंडोज 10 में मेल क्लाइंट आउटलुक बिल्कुल नए रूप में और बहुत साफ-सुथरा होगा। इसमें रिमाइंडर, स्वाइपिंग फीचर, एक्‍सचेंज ए‍क्टिव सिंक, पीपल हब आदि सुविधाएं होगी।

 
English summary
Windows 10 includes some flashy new features like Task View virtual desktops, Cortana, the Edge browser, a Start menu, and apps that run in windows. Here are some of the other, more overlooked improvements.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X