इन 10 तरीकों से खोजें अपना खोया हुआ फोन

स्‍मार्टफोन चोरी हो गया है तो पुलिस में जाने से पहले जरा खुद भी थोड़ा ट्राइ कर लीजिए शायद आपके फोन की लोकेशन मिल जाए

|

पूरी दुनियां में रोज ढेरों लोगों के मोबाइल खो जाते हैं जिनमें से कुछ चोरी हो जाते हैं तो कुछ गिर जाते हैं। लेकिन स्‍मार्ट लोग अपने मोबाइल की सुरक्षा का इंतजाम पहले ही कर लेते हैं।

हम आपको आज कुछ ऐसी एप्‍लीकेशनों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें आप अपने मोबाइल जरूर इंस्‍टॉल करें ताकि अगर कभी आपका फोन खो जाए तो कम से कम उसे दोबारा ढूडं तो सके। इन एप्‍लीकेशनों की मदद से आप फोन की लोकेशन और उसमें सेव डेटा भी सुरक्षित कर सकते हैं। तो आईए देखते हैं टॉप 10 एंटी थेफ्ट एप्‍लीकेशनें।

IMEI

IMEI

हर स्‍मार्टफोन का एक यूनी आईएमईआई नंबर होता है जिसे आप अपने फोन में *#06# डायल कर जान सकते हैं। अपने फोन के आईएमईआई नंबर को कहीं पर लिख लें क्‍योंकि फोन खो जाने पर इस नंबर की मदद से आप अपना फोन लॉक करा सकते हैं ताकि कोई दूसरा उसका प्रयोग न सके। इसके अलावा फोन की बैटरी निकालने के बाद भी आप अपने फोन का नंबर उसके बैक कवर में देख सकते हैं। फोन खो जाने के बाद उसकी पुलिस स्‍टेशन में उसकी रिपोर्ट की एक अटैच कॉपी और अपने फोन का आईएमईआई नंबर लिखकर पुलिस में कंपलेन करें पुलिस साइबर सेल को आपकी कंपलेट देने के बाद फोन की लोकेशन ट्रैक कर लेगी।

Avast! mobile security

Avast! mobile security

ये एक फ्री इनविजिबल सिक्‍योरिटी एप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपने फोन वॉयरस से तो बचा ही सकते हैं साथ में फोन चोरी होने पर एसएमएस द्वारा उसकी लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं।

 Mobile chase-location tracker

Mobile chase-location tracker

मोबाइल चेज़ ट्रैकर की मदद से आप अपने खोए हुए फोन की लोकेशन पता कर सकते हैं। अगर कोई आपके फोन में लगा सिम निकाल कर उसमें कोई दूसरा सिम लगाता है तो 5 मिनट के अंदर ये नए सिम का नंबर और उसकी लोकेशन आपके दूसरे नंबर पर भेज देती है।

Thief tracker

Thief tracker

थीफ ट्रैकर एप्‍लीकेशन आपके फोन में लगे फ्रंट कैमरे द्वारा फोन प्रयोग करने वाले व्‍यक्ति की तस्‍वीर खींच कर उसे ईमेल कर देती है।

Smart look

Smart look

ये सॉफ्टवेयर भी थीफ ट्रैकर की तरह फोन के फ्रंट कैमरे से चोर की तस्‍वीर खींच कर उसमे ई मेल कर देता है, इसके अलावा इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्‍टम भी दिया गया है जो गूगल मैप से लिंक होकर आपको फोन की लोकेशन भी बताता है।

Anti- theft alaram

Anti- theft alaram

एंटी थेफ्ट एलार्म एप्‍लीकेशन तब काम करती है जब आप अपना फोन कहीं छोड़ कर चले जाए और कोई दूसरा उससे छेड़कानी करने लगे । छेड़कानी करने पर फोन में तेजी से एलार्म बजने लगेगा, एलार्म तभी बंद होगा जब आप उसमें आप अपना पिन डालेंगे।

Kaspersky mobile security

Kaspersky mobile security

कैसपरस्‍काई भी एक पॉपुलर एप्‍लीकेशन है जिसकी मदद से आप अपना फोन ब्‍लॉक करने के साथ उसमें सेव मैसेज और कॉल भी फिल्‍टर कर सकते हैं। कैसपरस्‍काई फोन में अनवांटेड वॉयरस को आने से भी रोकती है।

Lookout security and antivirus

Lookout security and antivirus

ये फ्री एप्‍लीकेशन आपके खोए हुए फोन की लोकेशन बता देती है। इसके लिए आप Lookout.com में लॉगइन करके फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

Trend Micro mobile security & antivirus

Trend Micro mobile security & antivirus

टॉप एप्‍लीकेशनों में शुमार ट्रैंड माइक्रो मोबाइल सिक्‍योंरिटी एंड एंटी वॉयरस एप्‍लीकेशन आपके फोन को वॉयरस से बचाती है साथ में इसमें पाईवेसी स्‍कैनर और पैरेंट कंट्रोलर का फीचर दिया गया है। आप इसका ट्रॉयल पैक 30 दिनों तक फ्री प्रयोग कर सकते हैं।

 Plan B, Lookout mobile security

Plan B, Lookout mobile security

अगर लुकआउट एप्‍लीकेशन आपके फोन में काम नहीं कर रही है तो प्‍लान बी एप्‍प की मदद से आप अपना फोन जीपीएस के द्वारा सर्च कर सकते हैं। ये फोन की लोकेशन फोन के सबसे नजदीक टॉवर सिग्‍नल की मदद से आपको बता देती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you lost your smartphone and you dont have any app on your phone which track your smartphone then try these tips, which will help you to track your smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X