एक दिन में 1,00,000 बिके रिलायंस जियो ऑफर वाले मोटो ई3 पॉवर स्मार्टफोन

By Agrahi
|

लेनोवो ने हाल ही में भारत में अपना नया और पावरफुल मोटो ई3 पॉवर स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन सोमवार रात से सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। कंपनी के हवाले से खबर है कि एक दिन में 1,00,000 मोटो ई3 पॉवर स्मार्टफोन बिके हैं। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन बजट श्रेणी में लॉन्च हुआ है इसकी कीमत 7,999 रुपए है।

4जी VoLTE एक्स 28 के साथ लावा का ए56 फोन लॉन्च, कीमत 4,199 रु4जी VoLTE एक्स 28 के साथ लावा का ए56 फोन लॉन्च, कीमत 4,199 रु

यह बैटरी फोकस स्मार्टफोन मोटो ई3 पॉवर रिलायंस जियो ऑफर के लिए उपयुक्त है। इस फोन में दमदार बैटरी के साथ काफी शानदार फीचर्स भी हैं। नीचे हैं मोटो ई3 पॉवर के ऐसे ही कुछ खास फीचर्स-

निवर्सरी धमाका : कूलपैड मैक्स पर 11,000 रुपए का डिस्काउंटनिवर्सरी धमाका : कूलपैड मैक्स पर 11,000 रुपए का डिस्काउंट

एचडी डिस्प्ले

एचडी डिस्प्ले

मोटो ई3 पॉवर स्मार्टफोन 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है, जिसमें एक 3जी और 4जी सिम होगा।

क्वाड कोर प्रोसेसर

क्वाड कोर प्रोसेसर

यह फोन 64 बिट 1GHz क्वाड कोर मीडिया टेक एमटी6735पी प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ इसमें 2 जीबी की दमदार रैम भी दी है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।

बैटरी

बैटरी

यह बजट स्मार्टफोन 3,500 mAh की बैटरी के साथ आता है। यह फोन 10W चार्जर के साथ आएगा जो कि कंपनी के अनुसार 15 मिनट में फोन को 5 घंटों की बैटरी लाइफ देगा।

टरनल स्टोरेज

टरनल स्टोरेज

मोटो ई3 पॉवर की इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है। इसकी एक्सपेंडेबल मैमोरी 32जीबी तक है।

एंड्रायड मार्शमेलो

एंड्रायड मार्शमेलो

भारत में लॉन्च हुआ यह मोटो ई3 पॉवर एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ और वाईफाई फीचर्स दीए हैं।

8 मेगापिक्सल कैमरा

8 मेगापिक्सल कैमरा

मोटो ई3 पावर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा बर्स्ट, पनोरमा और एचडीआर मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन का सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ब्यूटीफिकेशन मोड भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
100000 Moto E3 power with reliance jio 4G support sold in just one day. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X