ऐसी टेक्‍नालॉजी जिनपर यकीन करना मुश्‍किल है

|

आज टेक्‍नालॉजी हमारी लाइफ को आसान बनाने का सिर्फ एक जरिया ही नहीं बल्‍कि एक हिस्‍सा बन चुकी है। जहां फोन सिर्फ बात करने के काम आता था वहीं इंटरनेट से जुड़ने के बाद इसका पूरा रूप ही बदल चुका है आज आपका स्‍मार्टफोन सबकुछ कर सकता है, फिर चाहे टिकट भेजना हो, कुछ सर्च करना हो या फिर आपको रास्‍ता चेक करना हो इंटरनेट में सबकुछ मिलेगा।

 

पढ़ें: निकॉन ने बनाई ऐसी डिवाइस जिससे कुत्‍ता भी बना फोटोग्राफर

हम आपको आज कुछ ऐसी नई तकनीकों के बारे बताने जा रहे हैं तो निकट भविष्‍य में आपके सामने होंगी।

Aerobots

Aerobots

एरोबोट्स एक तरह के हवा में उड़ने वाले छोटे ड्रोन है जो मैप की 3डी तस्‍वीरें बनाएंगे जिससे कंस्‍ट्रक्‍शन और कई दूसरे कामों को ज्‍यादा बेहतर तरीके से किया ता सके।

WunderBar

अगर आपको बच्‍चा बार-बार पेशाब करता है मगर आप जान नहीं पाते तो रिलेयर नाम की कंपनी एक ऐसी चिप बना रही है जो डायपर गीला होते ही इसकी जानकारी आपके फोन में मैसेज द्वारा भेज देगी।

 

Chui facial recognition system

फेशियल रिकॉग्‍नाइजेशन तकनीक की मदद से आप अपने घर का न सिर्फ लॉक खोल सकते हैं। बल्‍कि घर के कई हिस्‍सों को कंट्रोल भी कर सकते हैं।

Authentication for the Cloud

आए दिन पासवर्ड चोरी होने की खबरें आती रहती हैं, इसके लिए जल्‍द क्‍लाउड पासवर्ड सिस्‍टम आने वाला है जिसमें आपका पासवर्ड क्‍लाउड में सेव रहेगा मगर इनक्रिप्‍टेड फार्म में अगर हैकर को आपका पासवर्ड पता भी चल जाता है तो उसका कोई प्रयोग वो नहीं कर सकता।

Underwater Network Nodes

Underwater Network Nodes

जमीन की तरह पानी के अंदर में जीपीएस और नेविगेशन जैसी तकनीक आप प्रयोग कर सकेंगे जो जहाजों को सुरक्षित बनाने के अलावा कई दूसरे क्षेत्रों में प्रयोग की जा सकेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Cisco has launched the Internet of Things Innovation Grand Challenge “to spearhead an industry-wide initiative to accelerate the adoption of breakthrough technologies and products that will contribute to the growth and evolution of the Internet of Things.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X