999 रुपए में लॉन्च हुआ 15,600 mAh बैटरी का पॉवरबैंक

आपके स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए लॉन्च हुआ 999 रुपए कीमत का 15,600 mAh बैटरी का पॉवरबैंक।

By Agrahi
|

स्मार्टफोन और बैटरी का साथ जितना शानदार है उतना ही जरुरी भी। आज के स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग हो चुके हैं। कॉल, मैसेज, ईमेल आदि के अलावा भी एक फोन आज कई काम करता है।

 

अब फेसबुक इस्तेमाल करने की चुकानी पड़ सकती है कीमत?अब फेसबुक इस्तेमाल करने की चुकानी पड़ सकती है कीमत?

इसे मिनी कंप्यूटर कहें तो भी गलत नहीं होगा। यदि फोन की बैटरी कम पॉवर की हो तो काफी समस्याएं आती हैं, खासकर यदि आप यात्रा कर रहे हों। ऐसे में आपको जरूरत होती है एक दमदार पॉवरबैंक की।

 
999 रुपए में लॉन्च हुआ 15,600 mAh बैटरी का पॉवरबैंक

भीम एप: 70 लाख डाउनलोड और 10 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शनभीम एप: 70 लाख डाउनलोड और 10 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन

दिल्ली की कंपनी यूआईएमआई टेक्नोलॉजी ने सोमवार को 999 रुपये की कीमत में 15,600 एमएएच क्षमता की बैट्री वाला यूआईएमआई यू8 पावर बैंक लॉन्च किया। यह पावर बैंक 'फिटचार्ज' प्रौद्योगिकी से युक्त है, जिससे उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को सीधे जोड़ सकते हैं, बिना पावर बटन को ऑन किए।

हैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा ज़ोलो एरा 2एक्सहैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ फ्लिप्कार्ट पर मिलेगा ज़ोलो एरा 2एक्स

999 रुपए में लॉन्च हुआ 15,600 mAh बैटरी का पॉवरबैंक

बिंगो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के विपणन प्रबंधक अभिनय प्रताप सिंह ने कहा, "कई उपयोगी फीचर्स के साथ और बेहद कम कीमत पर इस उपकरण के साथ हम सफलता की नई परिभाषा गढ़ने के प्रति आश्वस्त हैं।"

यह पावरबैंक ओवरहीटिंग, शॉर्ट सर्किट तथा ओवरचार्जिग से स्मार्टफोन को सुरक्षा प्रदान करता है, क्योंकि फुल चार्ज होने पर यह खुद डिस्कनेक्ट हो जाता है। यूआईएमआई यू8 काले तथा सुनहरे रंगों में सभी प्रमुख ऑनलाइन स्टोरों पर उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
15,600mAh power bank UIMI U8 launched at rs 999. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X